मंडला। जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में दो ATM मौजूद हैं, लेकिन लोग फिर भी इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कभी ATM सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से बंद रहते हैं, तो कभी इनमें कैश नहीं होता है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार ने कैशलेश और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई है. तब से सभी लोगों का वेतन और मजदूरी बैंकों में ही आती है. वहीं बैंकों ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैशलेश बनाने के लिए ATM की सुविधा प्रदान की है, लेकिन इसमें पर्याप्त कैश और नैटवर्क नहीं होने की वजह से ATM अधिकतर बंद रहते हैं.