ETV Bharat / state

दो-दो ATM होने के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा कैश, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान - ATMs

जिले में दो-दो एटीएम होने के बावजूद लोगों को कैश निकालने में परेशानी हो रही है. ये एटीएम कभी सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से, तो कभी कैश नहीं होने के चलते बंद रहता है.

दो-दो एटीएम बंद
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST

मंडला। जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में दो ATM मौजूद हैं, लेकिन लोग फिर भी इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कभी ATM सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से बंद रहते हैं, तो कभी इनमें कैश नहीं होता है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ATM होने के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा कैश

सरकार ने कैशलेश और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई है. तब से सभी लोगों का वेतन और मजदूरी बैंकों में ही आती है. वहीं बैंकों ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैशलेश बनाने के लिए ATM की सुविधा प्रदान की है, लेकिन इसमें पर्याप्त कैश और नैटवर्क नहीं होने की वजह से ATM अधिकतर बंद रहते हैं.

मंडला। जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में दो ATM मौजूद हैं, लेकिन लोग फिर भी इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कभी ATM सर्वर में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से बंद रहते हैं, तो कभी इनमें कैश नहीं होता है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ATM होने के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा कैश

सरकार ने कैशलेश और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई है. तब से सभी लोगों का वेतन और मजदूरी बैंकों में ही आती है. वहीं बैंकों ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैशलेश बनाने के लिए ATM की सुविधा प्रदान की है, लेकिन इसमें पर्याप्त कैश और नैटवर्क नहीं होने की वजह से ATM अधिकतर बंद रहते हैं.

Intro:ग्रामीण क्षेत्र के ATM बनें शो पीस

एंकर-मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में कहने को दो दो दो ATM लगें हुऐ लेकिन दोनों इन दिनों शो पीस बने हुऐ हैं। कभी सर्वर की वजह से बंद रहते तो कभी कैश न होने की वजह से बंद रहतें हैं, वर्तमान में भी यहाँ के दोनों ATM में पिछले कई दिनों से सर्वर व कैश नही होने से बंद पड़े हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के ATM उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बतादे ATM बंद होने से ग्राम पंचायतों में मजदूरी करने वाले मजदूरों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं क्यों कि जब से सरकार ने कैश लेस और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई हैं, तब से सभी लोगो की मजदूरी बैंकों में ही आती हैं। वही बैंको ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैश लेश बनाने के लियें ATM की सुविधा दे रखी है, लेकिन ATM में पर्याप्त कैश व नैटवर्क न होने की वजह से अधिकतर समय ATM बंद रहता हैं और मजदूरों के लियें शो पीस बना रहता हैं।।

बाइट 1- उपभोक्ता
बाइट 2- उपभोक्ता
mpc10083Body:ग्रामीण क्षेत्र के ATM बनें शो पीस

एंकर-मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में कहने को दो दो दो ATM लगें हुऐ लेकिन दोनों इन दिनों शो पीस बने हुऐ हैं। कभी सर्वर की वजह से बंद रहते तो कभी कैश न होने की वजह से बंद रहतें हैं, वर्तमान में भी यहाँ के दोनों ATM में पिछले कई दिनों से सर्वर व कैश नही होने से बंद पड़े हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के ATM उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बतादे ATM बंद होने से ग्राम पंचायतों में मजदूरी करने वाले मजदूरों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं क्यों कि जब से सरकार ने कैश लेस और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई हैं, तब से सभी लोगो की मजदूरी बैंकों में ही आती हैं। वही बैंको ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैश लेश बनाने के लियें ATM की सुविधा दे रखी है, लेकिन ATM में पर्याप्त कैश व नैटवर्क न होने की वजह से अधिकतर समय ATM बंद रहता हैं और मजदूरों के लियें शो पीस बना रहता हैं।।

बाइट 1- उपभोक्ता
बाइट 2- उपभोक्ता
mpc10083Conclusion:ग्रामीण क्षेत्र के ATM बनें शो पीस

एंकर-मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में कहने को दो दो दो ATM लगें हुऐ लेकिन दोनों इन दिनों शो पीस बने हुऐ हैं। कभी सर्वर की वजह से बंद रहते तो कभी कैश न होने की वजह से बंद रहतें हैं, वर्तमान में भी यहाँ के दोनों ATM में पिछले कई दिनों से सर्वर व कैश नही होने से बंद पड़े हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के ATM उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बतादे ATM बंद होने से ग्राम पंचायतों में मजदूरी करने वाले मजदूरों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं क्यों कि जब से सरकार ने कैश लेस और डिजिटल पैमेंट की योजना चलाई हैं, तब से सभी लोगो की मजदूरी बैंकों में ही आती हैं। वही बैंको ने भी मजदूरों को डिजिटल और कैश लेश बनाने के लियें ATM की सुविधा दे रखी है, लेकिन ATM में पर्याप्त कैश व नैटवर्क न होने की वजह से अधिकतर समय ATM बंद रहता हैं और मजदूरों के लियें शो पीस बना रहता हैं।।

बाइट 1- उपभोक्ता
बाइट 2- उपभोक्ता
mpc10083
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.