मंडला। लगातार घिर रहे निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले का पक्ष लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और आरोप लगाने वाले व्यक्ति के विरोध में कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन सौंपते हुए बीजेपी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय सिंह परिहार का कहना है कि उनकी पार्टी के विधायक के खिलाफ झूठी शिकायत कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि विधायक अशोक मर्सकोले ने किसी युवक को बंधक बना कर उसकी हत्या की हैं. यह मर्सकोले की छबि धूमिल करने के साथ भाजपा का कांग्रेस विधायकों पर दबाब बनाने की कोशिश है.
निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मर्सकोले पर एक युवक को बंधक बनाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है. झालौन गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि, उनका बेटा डॉक्टर मर्सकोले के यहां काम करता था, जो पिछले कई दिनों से लापता है. वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि, उन पर जो आरोप लगा है, वो इस मामले में हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.