मंदसौर। कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया. मंदसौर जिले के शामगढ़ में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व 22 विधायकों का पुतला जलाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.
![Congress celebrates Black Day on the completion of 100 days of the state's BJP government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7838874_402_7838874_1593539015921.png)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता द्वारा चुनी गई कमलनाथ सरकार को गिराकर बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीजेपी सरकार के द्वारा 22 विधायको की खरीद फरोख के विरोध में कांग्रेस सरकार को गिराने की बात को लेकर उन सभी 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों में पुताला जलाया गया. इसी के तहत सुवासरा विधानसभा में पुतला दहन किया गया
बता दें कि करीब तीन महीने पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 22 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई थी. जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाया था. जिसे लेकर आज कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है.