ETV Bharat / state

घटिया चावल मामला: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी - राशन में बांटा गया खराब चावल

कांग्रेस ने मंडला और बालाघाट जिले में गुणवत्ताहीन चावल बांटे जाने पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.

mandla news
मंडला न्यूज
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:55 PM IST

मंडला। मंडला और बालाघाट जिले में राशन के सामान में खराब चावल बांटे जाने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मंडला में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

मंडला में कांग्रेस का प्रदर्शन

दरअसल, केंद्रीय जांच समिति ने केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट दी है कि, मंडला और बालाघाट जिले में जो चावल बांटा गया, वो अमानक स्तर का है. जो इंसानों के लिए तो दूर की बात, भेड़- बकरी तक के खाने लायक नहीं है, जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस ने की जांच की मांग

कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले और मंडला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने इस मामले को जनता के साथ खिलवाड़ बताते हुए जांच की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने को लेकर पहले से सूचना दे थी, साथ ही इसके लिए समय भी मांगा था, लेकिन जब कांग्रेस नेता ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो कलेक्टर की बजाय दूसरे अधिकारी ज्ञापन लेने आए, जिस पर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने नाराजगी जताई.

क्या है पूरा मामला

30 जुलाई से 2 अगस्त तक केंद्रीय जांच दल के द्वारा जिले में चावल के सैम्पल लिए गए थे, साथ ही टेस्टिंग दिल्ली की लैब में कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि, यह चावल अमानक स्तर का है.

मंडला। मंडला और बालाघाट जिले में राशन के सामान में खराब चावल बांटे जाने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मंडला में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

मंडला में कांग्रेस का प्रदर्शन

दरअसल, केंद्रीय जांच समिति ने केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट दी है कि, मंडला और बालाघाट जिले में जो चावल बांटा गया, वो अमानक स्तर का है. जो इंसानों के लिए तो दूर की बात, भेड़- बकरी तक के खाने लायक नहीं है, जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस ने की जांच की मांग

कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले और मंडला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने इस मामले को जनता के साथ खिलवाड़ बताते हुए जांच की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने को लेकर पहले से सूचना दे थी, साथ ही इसके लिए समय भी मांगा था, लेकिन जब कांग्रेस नेता ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो कलेक्टर की बजाय दूसरे अधिकारी ज्ञापन लेने आए, जिस पर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने नाराजगी जताई.

क्या है पूरा मामला

30 जुलाई से 2 अगस्त तक केंद्रीय जांच दल के द्वारा जिले में चावल के सैम्पल लिए गए थे, साथ ही टेस्टिंग दिल्ली की लैब में कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि, यह चावल अमानक स्तर का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.