मंडला। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश को बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. जिले में भी मध्य प्रदेश बंद का खासा असर देखने को मिला.
सफल रहा कांग्रेस का मध्य प्रदेश बंद
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले में भी बंद किया गया और कांग्रेस पार्टी द्वारा संपूर्ण बंद को भारी समर्थन भी मिला. जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, एनएसयूआई सभी मोर्चा संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर सुबह 7 बजे नगर सहित जिले की तहसीलों और ब्लॉक में घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए.
इस दौरान बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया गया. शहर के मुख्य बाजार, उदय चौक, चिलमन चौक सहित रेड क्रॉस सोसायटी की दुकानों को बंद कराने के बाद सभी कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिन्होंने महंगाई पर काबू नहीं पाने पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.
नैनपुर में भी हुआ प्रदर्शन
वहीं नैनपुर तहसील में भी कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह पर व्यापारियों से बंद के आह्वान पर समर्थन मांगते और दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए, जिसके बाद थाने के सामने विरोध प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया.