जबलपुर। अवैध शराब बिक्री को लेकर मंडला जिले में पदस्थ आबकारी अधिकारी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष की ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे मंडला जिले में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन जब जबलपुर कमिश्नर से इसके बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ये कह कर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया कि 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है'.
मंडला जिले के कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह और आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें दोनों ही क्षेत्र के एक कांग्रेस पार्षद के द्वारा अवैध शराब बेचे जाने पर उसे परेशान ना करने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.