मण्डला| सीएम कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी के समर्थन में सभा करने के लिए गुरुवार को मंडला दौरे पर आने वाले हैं. मण्डला लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, क्योंकि जनता इन चुनावों में जिले की समस्याओं को ही ज्यादा तवज्जो दे रही है.
सीएम कमलनाथ को भी पता है कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र से 5 बार के सांसद रहे फग्गन सिंह कुलस्ते को हराना इतना आसान नहीं है. वहीं कांग्रेस कुलस्ते के लोकसभा क्षेत्र में उन्हीं के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी का फायदा उठाना चाह रही है. जनता का मिजाज देखें, तो इस बार के चुनाव में जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन पर स्थायी समाधान चाहती है. विधानसभा चुनावों की बात की जाए, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कमलनाथ मण्डला आए थे. इसके बाद भी यह सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल गई थी. वहीं केवलारी जो कांग्रेस का गढ़ था, कमलनाथ ने यहां भी विधानसभा चुनाव में रैली और सभा की थी, लेकिन 24 साल बाद ये सीट बीजेपी की झोली में चली गई थी.
कांग्रेस ने मण्डला लोकसभा सीट से कमल मरावी को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका गृह क्षेत्र घुघरी है, जहां सीएम कमलनाथ का आगमन होने जा रहा है, लेकिन सवाल ये है कि कमल सिंह मरावी के गृह क्षेत्र में भी कमलनाथ को क्यों आना पड़ रहा है.