मंडला। मन में जोश और जुनून हो तो इंसान बडे़ से बडे़ काम सफलता हासिल कर लेता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं एक महिला वन रक्षक ने. उन्होंने दिल्ली में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता मेंं गोल्ड और सिल्वर हासिल अपने विभाग का नाम रोशन किया. (won gold and silver in national competition)
75 किग्रा. पावर लिफ्टिंग में जीता सोनाः आज उनके जगमंडल पहुंचने पर वन कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी.पूर्व सामान्य वन मंडल के जगमंडल अंजनिया रेंज की बीट गार्ड नरेशवरी धुर्वे ने दिल्ली में आयोजित आल इंडिया सिविल सर्विसेस वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया. नरेशवरी ने महिलाओं की 75 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों को पछाड़कर सोने के तमगे पर अपना हक जताया. (75 kg Won gold in power lifting)
Deaf Olympics: पदक लाने वाले धनंजय और गौरंशी को मुख्यमंत्री ने दिए 25-25 लाख, प्रियांशु को 10लाख
81 किग्रा. वेटलिफ्टिंग में जीता रजतः उन्होंने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग के स्क्वाएड, बेंच प्रेस और स्नैच सभी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 340 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया. जिस पर उन्हें स्वर्ण पदक मिला. इसके अलावा 81 किग्रा. वेट कैटेगरी में भाग लेते हुए स्नैच में 40, क्लीन एंड जर्क 58 सहित कुल 98 वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता.नरेशवरी का सपना हैं कि वह और मेहनत कर ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती हैं. मीरा बाई चानू जैसा कुछ करना चाहती हैं. (81 kg Won Silver in Weightlifting)
स्वागत में कटा केक वन विभाग का स्टॉफ झूमाः अपने स्वागत पर उन्होंने कहा की जितनी खुशी उन्हें गोल्ड लेने में मिली उससे कहीं ज्यादा खुशी उन्हें स्टॉफ के स्वागत से मिली है. नरेशवरी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलने पर वन विभाग का पूरा स्टॉफ भी बेहद खुश नजर आया. आज कार्यालय पहुंचने पर उनका बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत पर केक काटा गया और बैंड बाजों पर सारा वन महकमा झूमते नाचते नजर आया.अंजनिया रेंजर लतिका तिवारी का कहना हैं की उन्होंने एक मिसाल कायम की हैं. साथ ही हमारे विभाग और मंडला जिले का नाम रोशन किया हैं. (staff of forest department danced and cut cake) (wish to be mirabai chanu)