ETV Bharat / state

कोरोना केयर सेंटर के हाल बेहाल, ईटीवी भारत ने की पड़ताल - mandla covid centers

मंडला में कोविड-19 केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं से लोग परेशान है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो परेशान लोगों ने अव्यवस्थाओं के बारे में बताया. जाने पूरी तहकीकात..

People carrying  goods to  covid center
कोविड सेंटर सामान ले जाते लोग
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:50 PM IST

मंडला। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान में आधा सैकड़ा के करीब संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है. जब ईटीवी भारत ने यहां एडमिट लोगों से बात की तो उन्होंने शिकायतों का अम्बार लगा दिया. दूसरी तरफ मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ईटीवी भारत ने की कोविड केयर सेंटर की पड़ताल
कोविड केयर सेंटर में रुके लोगों का कहना है कि उन्हें न तो गर्म पानी दिया जाता है, न ही समय पर चाय-नाश्ता. मीनू का ध्यान भोजन में बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है. कोविड-19 केयर सेंटर में जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, उनका कहना है कि उन्हें ऊपर के माले से नीचे उतरने नहीं दिया जाता. वहीं दूसरी तरफ कोई यह पूछने भी नहीं आता कि उन्हें कुछ जरूरत है या नहीं. लोगों ने बताया कि नियम के अनुसार गर्म पानी मिलना चाहिए, लेकिन बार-बार मांगने पर भी कोई ध्यान नहीं देता है. सुबह से लेकर रात तक भोजन का जो सरकारी मीनू बनाया गया है, उसका कतई पालन नहीं किया जा रहा है. सुबह नौ बजे के करीब एक कप चाय दे दी जाती है, जिसके बाद मिलने वाला भोजन गुणवत्ता हीन होता है, जिसे खाना बहुत मुश्किल है, भिंडी जैसी सब्जी भी रसीली बनाई जा रही है. वहीं दूध और अंडे बच्चों को नहीं मिल रहे.लोगों ने सेंटर प्रभारी के सामने ही आरोप लगाते हुए बताया कि शौचालय की सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एक डिब्बा बाल्टी रखी गई है, जिसका उपयोग सभी को करना होता है साथ ही चादर भी नहीं बदले जा रहे है. न ही सैनेटाइजर दिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है. स्थानीय समाज सेवी, नमकीन, बिस्किट या फिर फल यहां अपने साधन से पहुंचा रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं यह बात तो साबित हो जाती है कि लोगों को इन चीजों की आवश्यकता पड़ रही है. यदि सब कुछ ठीक होता तो बाहर से चीजें बुलवाने की जरुरत ही न पड़ती.मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीनाथ सिंह का कहना था कि जिस केंद्र की शिकायत है, वहां के प्रभारी ही इस बात की जानकारी देंगे. सेंटर की प्रभारी चौधरी का कहना है कि चाटुआमार कोविड-19 केयर सेंटर में सब ठीक है. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी किसी भी व्यक्ति को नहीं हो रही है. तय सरकारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हैं. भोजन भी पूरी तरह से मीनू के आधार पर ही दिया जा रहा. विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले का कहना है कि चाटुआमार और सागर कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखे. गए लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में उन्हें जानकारी है और यहां से लोगों ने वीडियो भी अपनी व्यथा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसके लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिम्मदार है.

मंडला। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान में आधा सैकड़ा के करीब संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है. जब ईटीवी भारत ने यहां एडमिट लोगों से बात की तो उन्होंने शिकायतों का अम्बार लगा दिया. दूसरी तरफ मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ईटीवी भारत ने की कोविड केयर सेंटर की पड़ताल
कोविड केयर सेंटर में रुके लोगों का कहना है कि उन्हें न तो गर्म पानी दिया जाता है, न ही समय पर चाय-नाश्ता. मीनू का ध्यान भोजन में बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है. कोविड-19 केयर सेंटर में जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, उनका कहना है कि उन्हें ऊपर के माले से नीचे उतरने नहीं दिया जाता. वहीं दूसरी तरफ कोई यह पूछने भी नहीं आता कि उन्हें कुछ जरूरत है या नहीं. लोगों ने बताया कि नियम के अनुसार गर्म पानी मिलना चाहिए, लेकिन बार-बार मांगने पर भी कोई ध्यान नहीं देता है. सुबह से लेकर रात तक भोजन का जो सरकारी मीनू बनाया गया है, उसका कतई पालन नहीं किया जा रहा है. सुबह नौ बजे के करीब एक कप चाय दे दी जाती है, जिसके बाद मिलने वाला भोजन गुणवत्ता हीन होता है, जिसे खाना बहुत मुश्किल है, भिंडी जैसी सब्जी भी रसीली बनाई जा रही है. वहीं दूध और अंडे बच्चों को नहीं मिल रहे.लोगों ने सेंटर प्रभारी के सामने ही आरोप लगाते हुए बताया कि शौचालय की सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एक डिब्बा बाल्टी रखी गई है, जिसका उपयोग सभी को करना होता है साथ ही चादर भी नहीं बदले जा रहे है. न ही सैनेटाइजर दिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है. स्थानीय समाज सेवी, नमकीन, बिस्किट या फिर फल यहां अपने साधन से पहुंचा रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं यह बात तो साबित हो जाती है कि लोगों को इन चीजों की आवश्यकता पड़ रही है. यदि सब कुछ ठीक होता तो बाहर से चीजें बुलवाने की जरुरत ही न पड़ती.मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीनाथ सिंह का कहना था कि जिस केंद्र की शिकायत है, वहां के प्रभारी ही इस बात की जानकारी देंगे. सेंटर की प्रभारी चौधरी का कहना है कि चाटुआमार कोविड-19 केयर सेंटर में सब ठीक है. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी किसी भी व्यक्ति को नहीं हो रही है. तय सरकारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हैं. भोजन भी पूरी तरह से मीनू के आधार पर ही दिया जा रहा. विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले का कहना है कि चाटुआमार और सागर कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखे. गए लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में उन्हें जानकारी है और यहां से लोगों ने वीडियो भी अपनी व्यथा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसके लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिम्मदार है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.