ETV Bharat / state

परोपकारः लॉकडाउन में गरीबों की सहायता का उठाया बीड़ा, घर-घर जाकर बांट रहीं राशन - corona paropkar in mandla

कोरोना संकट में लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को हो रही समस्याओं के बीच मंडला की अनीता सोनगोत्रा अपनी सामाजिक संस्था के माध्यम से गरीब परिवारों को लॉकडाउन के चलते मदद करने का बीड़ा उठाया है और एक परिवार को एक एक महीने का राशन बांट रही हैं.

anita sonagotra pledged to help the poor in lockdown in mandla
लॉकडाउन में गरीबों की सहायता का उठाया बीड़ा
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 6:39 PM IST

मंडला। देशभर में लगा लॉकडाउन गरीब असहाय लोगों के लिए धीरे-धीरे समस्या बनता जा रहा है, उनके पास काम न होने के कारण उन्हें खाने पीनी के सामानों की भी कमी होने लगी है, ऐसे में मण्डला की रहने वाली अनीता सोनगोत्रा अपनी सामाजिक संस्था के माध्यम से गरीब परिवारों को लॉकडाउन के चलते मदद का बीड़ा उठाया है और एक परिवार को एक एक महीने का राशन बांट रहीं हैं.

लॉकडाउन में गरीबों की सहायता का उठाया बीड़ा

ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जो रोज कमाते खाते हैं या फिर मेहनत मजदूरी से ही उनकी रोजी रोटी चलती है ऐसे परिवारों पर लॉकडाउन के चलते हो रही मुसीबत को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अनिता सोनगोत्रा अपनी सामाजिक संस्था सृजन विकास समिति के माध्यम से एक एक महीने का राशन घर पहुंचा कर दे रहीं हैं, जिसमें आटा, चावल,दो प्रकार की दाल, तेल नमक साबुन जैसी जरूरत की चीजें हैं.

अनीता सोनगोत्रा 12 सालों से महिलाओं की मदद के साथ ही उन्हें हर बात के लिए जागरूक करने का प्रयास करती हैं. अनीता सोन गोत्रा ने बताया कि उनके द्वारा पहले ग्राम पंचायतों से जानकारी जुटाई गई और फिर जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए घर-घर या फिर गांव जाकर राशन की किट बांटी जा रही है.

ऐसे समय में जब मजदूर वर्ग के पास कमाई के साधन और रोजी रोटी की समस्या है अनीता सोनगोत्रा और उनकी संस्था सृजन विकास समिति के कार्यकर्ता महिलाओं के माध्यम से पूरे परिवार की मदद का बीड़ा उठाए हैं. वास्तव में सामाजिक कार्य करने का जब्बा काबिले तारीफ है.

मंडला। देशभर में लगा लॉकडाउन गरीब असहाय लोगों के लिए धीरे-धीरे समस्या बनता जा रहा है, उनके पास काम न होने के कारण उन्हें खाने पीनी के सामानों की भी कमी होने लगी है, ऐसे में मण्डला की रहने वाली अनीता सोनगोत्रा अपनी सामाजिक संस्था के माध्यम से गरीब परिवारों को लॉकडाउन के चलते मदद का बीड़ा उठाया है और एक परिवार को एक एक महीने का राशन बांट रहीं हैं.

लॉकडाउन में गरीबों की सहायता का उठाया बीड़ा

ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जो रोज कमाते खाते हैं या फिर मेहनत मजदूरी से ही उनकी रोजी रोटी चलती है ऐसे परिवारों पर लॉकडाउन के चलते हो रही मुसीबत को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अनिता सोनगोत्रा अपनी सामाजिक संस्था सृजन विकास समिति के माध्यम से एक एक महीने का राशन घर पहुंचा कर दे रहीं हैं, जिसमें आटा, चावल,दो प्रकार की दाल, तेल नमक साबुन जैसी जरूरत की चीजें हैं.

अनीता सोनगोत्रा 12 सालों से महिलाओं की मदद के साथ ही उन्हें हर बात के लिए जागरूक करने का प्रयास करती हैं. अनीता सोन गोत्रा ने बताया कि उनके द्वारा पहले ग्राम पंचायतों से जानकारी जुटाई गई और फिर जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए घर-घर या फिर गांव जाकर राशन की किट बांटी जा रही है.

ऐसे समय में जब मजदूर वर्ग के पास कमाई के साधन और रोजी रोटी की समस्या है अनीता सोनगोत्रा और उनकी संस्था सृजन विकास समिति के कार्यकर्ता महिलाओं के माध्यम से पूरे परिवार की मदद का बीड़ा उठाए हैं. वास्तव में सामाजिक कार्य करने का जब्बा काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.