मंडला। कहने को तो मंडला छोटा जिला है, यहां बड़े शहरों जैसे साधन भी नहीं हैं. बाबजूद इसके इस जिले के गांव में रहने वाले ग्रामीणों के हौसले में कोई कमी नहीं है और इस बात का उदाहरण इन दिनों सर्री जैसे छोटे से गांव में देखा जा सकता है, जहां अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
नैनपुर जनपद की ग्राम पंचायत सर्री में हो रही तीन दिवसीय ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों और ग्राम पंचायतों के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ ही दूसरे राज्यों की चुनिंदा 12 टीमें अपने खेल का प्रर्दशन कर रही हैं. इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद हैं. इस प्रतियोगिता में जहां दूर-दूर से खिलाड़ी आए हैं, वंही मैच रैफरी, कमेंन्टेटर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के ही आयोजनकर्ताओं ने बुलाए हैं.
खेल प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेल कौशल को देखने का अवसर मिलता है. ऐसे आयोजन से वॉलीबॉल जैसे खेल के प्रति लोगों में एक नया रोमांच पैदा हो रहा है.