मंडला। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सैकड़ों मजदूर पलायन कर जबलपुर के रास्ते से होकर भूखे प्यासे लगातार मंडला जिले की सीमा पर पहुंच रहे हैं. जिनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार स्थानीय शासकीय अमले ने मंडला जबलपुर सीमा क्षेत्र पर ग्राम डोभी के एक चेकिंग पॉइंट बनाया है. जहां पर बाहर से आने वाले हर मजूदर और वाहनों चालकों की जांच की जा रही है, और उसके बाद घर तक छोड़ने के लिऐ वाहनों की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं BMO डॉक्टर दिलीप अहिरवार ने कहा कि बाहरी क्षेत्र से जो भी मजदूर या वाहन चालक मंडला सीमा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं उन सभी की जांच की जा रही है, और अगर कोई व्यक्ति छूट भी जाता है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पर जाकर जांच कर रही है, उन्होंने ये भी कहा कि अब तक 450 लोगों की जांच की गई है.
बीजाडांडी थाना प्रभारी के मुताबिक जिले की सीमा क्षेत्र पर जांच नाका बनाया गया है, जहां पर बाहर से आने वाले हर मजदूर या अन्य व्यक्ति की जांच की जा रही है, और जो भी मजदूर पैदल आ रहा है उसको निजी वाहनों के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है।