मंडला। जिले के पश्चिम वन मंडल में आने वाले कालपी वन परिक्षेत्र की वन विभाग टीम ने जंगली सुअर का शिकार करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुअर का शिकार करने वाले गिरफ्तार
इस मामले पर वन क्षेत्रपाल अधिकारी पीके प्यासी ने बताया कि कक्ष क्रमांक-242 में बीट गार्ड कूप कटाई का कार्य करवा रहा था, तभी उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तो वह मजदूरों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा, जहां कुछ लोग सूअर को ले जा रहे थे. बीट गार्ड और मजदूरों ने आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि कुछ लोग बीट गार्ड और मजदूरों को देख कर भाग निकले, लेकिन पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि भागे हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
अवैध बंदूक भी बरामद
इन आरोपियों के पास से उपयोग होने वाली बंदूक को बरामद कर लिया गया हैं, जिस बंदूक का इस्तेमाल किया गया, वह अवैध है. आठों आरोपियों पर वनप्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर जेल भेज दिया गया हैं.