मण्डला । जिले के नैनपुर विकासखंड के जामगांव में "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया के साथ जिले का पूरा सरकारी अमला लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पहुंचा.
अधिकारियों ने किसानों और नागरिकों से मिलकर समस्या के समाधान की कोशिश की. इसके अलावा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. वहीं किसानों ने कर्ज माफी की बात पर शिकायत करते हुए कहा कि आज तक उनके कर्ज माफ नहीं हुए हैं.
इस कार्यक्रम में शासन के सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसमें विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और पहुंचे हुए लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रयास भी किए गए. किसानों ने लंबे समय से जामगांव में सिंचाई के पानी की कमी को लेकर भी जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए.