मंडला। क्रेशर की मशीन शिफ्ट करते हुए क्रेन की चेन टूटने से क्रेशर मशीन पलट गई. जिसके नीचे आने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्रेशर मशीन गिरने से मजदूर घायल
मण्डला जिले की नैनपुर तहसील स्थित पिंडरई के पास एक क्रेशर मशीन क्रेन द्वारा शिफ्ट की जा रही थी. जहां सिवनी की केवलारी तहसील के परासपानी गांव का युवक मजदूरी का काम कर रहा था. अचानक क्रेन की चेन टूटने से मशीन एक तरफ पलट गई. वहीं मशीन के नीचे आने से गणेश नाम का मजदूर घायल हो गया.
युवक को क्रेशर में काम कर रहे दूसरे मजदूरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनपुर लाया गया. लेकिन चोट ज्यादा आने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के लोगों से काम करवाया जा रहा था. मजदूरों को हेलमेट या दूसरे तरह के जरूरी उपकरण भी नहीं दिए गए थे.
मंडला में युवक के डूबने से मौत
वहीं मंडला में एक दूसरी घटना में धनोरा का एक युवक देर शाम तालाब के गहरे पानी में डूब गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं बुधवार को उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.