मंडला। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर सूर्य नमस्कार के एक कार्यक्रम के दौरान जिले की निवास तहसील के जनशिक्षा केंद्र में 4 छात्राएं चक्कर खाकर गिर गईं. जिन्हें तुरन्त ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया. इनकी हालात अब सामान्य है.
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवा दिवस के अंतर्गत सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था. ऐसा ही आयोजन निवास जनशिक्षा केंद्र के साशकीय हायर सेकंडरी स्कूल आमगंवा में भी किया गया. जहां सूर्य नमस्कार करने आईं चार छात्राओं को चक्कर आ गया और वे गिर पड़ीं.
छात्राओं को निवास तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्राचार्य का कहना है कि ये छत्राएं सूर्य नमस्कार के पहले ही चक्कर आने के चलते गिर पड़ीं थीं.