मण्डला। जिले के दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी अब ट्रेन के जरिए जबलपुर और वहां से बसों के माध्यम से मण्डला लाए जा रहे हैं. इस तरह वापस लौटे कुल प्रवासियों का आंकड़ा 32 हजार के पार पहुंच चुका है, जिनमें से कुल 307 संदिग्धों का सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया है.
लॉकडाउन के बाद से जिले में अब तक विदेश से 142 और दूसरे प्रदेशों से 32 हजार 212 व्यक्ति वापस आ चुके हैं. इस तरह कुल 32 हजार 354 लोग जिले में वापस आए हैं, स्वस्थ विभाग के द्वारा दिए गए आंकड़ों के हिसाब से जिले में कोरोना के कुल 286 संदिग्ध व्यक्ति मिले हैं.
वहीं 307 लोगों के कोविड-19 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 12 रिजेक्ट हुए और अब तक 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जबकि 39 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है, जानकारी के अनुसार 252 सैम्पल निगेटिव आए हैं.
जिले में कोरोना के 2 एक्टिव मामले हैं, जबकि 1 ठीक हो चुका है और 1 मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद से ही बाद बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ गयी है और आने वाले समय में जांच को लेकर और भी सावधानियां बढ़ाई जा सकती हैं.