मंडला। पांडीवारा चौकी के अंतर्गत तुरर गांव में प्राथमिक स्कूल के 13 बच्चों ने चंद्रजोत के बीज खा लिए. जिसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत शुरू हो गई. बच्चों की तबियत खराब होते देख शिक्षक ने डायल 100 की मदद से बीमार बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
वहीं बच्चों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चंद्रजोत के बीज खा लिए थे, जिसके बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी. बच्चों ने बताया कि स्कूल जाने के पहले बाहर लगे पेडों से उन्होंने वो बीज तोड़कर खाए थे. जहां स्कूल में अचानक तबियत खराब होता देख शिक्षक ने डायल 100 को सूचना दी.
जिसके बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इन 13 बच्चों का इलाज चल रहा है. बीएमओ केसी सरौते का कहना है कि जल्द ही बच्चे ठीक हो जाएंगे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी जाएगी.