खरगोन। जल आवर्धन योजना का ठेका लेने वाली कंपनी जेएमसी द्वारा पेटी कांट्रेक्टर का भुगतान नहीं करने से मजदूरों को भी मजदूरी नहीं मिल पा रही है. जिससे ठेकेदार सहित मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर भुगतान कराने के लिए गुहार लगाई है. मजदूरोंं का आरोप है कि कई महीने से मजदूरों को भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे मजदूरों के आगे परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई.
पेटी कांट्रेक्टर वीरेन ने बताया है कि उसका सात लाख रुपये बकाया है, और कंपनी में कोई फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में जब उन्हे ही पैसा नहीं मिला है, तो इन मजदूरों का पैसा कहां से दिया जाए. उधर, कंपनी की ओर से आए इंजीनियर ने बताया कि बीते दो दिनों से बैंक का सर्वर डाउन है. इस कारण से इनका पेमेंट नहीं हो पाया है. इस बार चेक के माध्यम से उनके खाते में राशि जमा की जा रही है.