खरगोन। जिले के औद्योगिक क्षेत्र सत्राटी में स्थित मनजीत मिल के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का आज आंदोलन खत्म हो गया, संगठन के मजदूरों को कसरावद एसडीएम संघ प्रिय ने कार्रवाई कर हटा दिया है. वहीं विरोध करने पर लगभग साढ़े तीन सौ महिला पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अस्थाई जेल में भेजा गया है.
मेघा पाटकर भी थी प्रदर्शन में शामिल
हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों में नेत्री मेघा पाटकर भी शामिल हैं. एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनता श्रमिक संगठन के मजदूरों द्वारा मिल के सामने अतिक्रमण कर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिन्हें हटाया गया है. वहीं कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
चार वर्षों से चल रहा था आंदोलन
बता दें कि लगभग 4 वर्षों से सेंचुरी मिल के मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे, मजदूर सेंचुरी मिल को वेरिट ग्लोबल कम्पनी को बेचा गया था. लेकिन मजदूरों के विरोध और कानूनी अड़चनों का बीच सौदा निरस्त करना पड़ा.
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर प्रदर्शन कर रहे थे मजदूर
अब इस मिल को मनजीत मिल ने खरीदा है. मनजीत मिल के सामने की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिन्हें आज प्रशासन ने कार्रवाई कर हटा दिया, गिरफ्तार किए गए लोगों में एनबीए की नेत्री मेघा पाटकर भी शामिल थी.