ETV Bharat / state

खरगोन में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - Khargone

खरगोन में पहली बार आएगी मध्य प्रदेश वुमन फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर की कई महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:23 PM IST

खरगोन। जिले में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए. सुपर लीग के मैच से पहले जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने महिला फूटबॉल खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि एमपी में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जाना है. प्रदेश और जिले की महिला खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है. इस तरह के अयोजन होने से जिले और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफलता मिलेगी. जिले की महिलाओं खिलाड़ियो को और अधिक सुविधा मिल सके उसके लिए खेल विभाग भी प्रयासरत है.

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता

पहला मैच छिंदवाड़ा और बड़वानी के बीच

पहला मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिन्दवाड़ा और बड़वानी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें बड़वानी ने पहले हाफ के 35वे मिनिट में पल्लवी गोस्वामी 1 गोल कर अपनी टीम बढ़त दिला दी. वहीं छिन्दवाड़ा के फ़ारवर्ड ने मैच के 40 वे मिनीट में गोल करने के कोशिश की, लेकिन बड़वानी की डेफेंडर ने शानदार बचाव करते हुवे छिन्दवाड़ा का अटेक नाकाम कर दिया. मैच के दूसरे हाफ के 60 वे मिनिट मधुबाला बड़वानी ने लागतार अटेक किये जिसमे बड़वानी की खिलाड़ी मधुबाला ने गोल कर टीम को 2 - 0 की बढ़त दिला दी.. मैच के अंतिम समय बड़वानी की कार्तिका चौहान ने तीसरा गोल कर मैच को 3 -0 से जीत लिया. वही सुपर लीग में 3 अंक अर्जित कर मैच अपने नाम लिया.

दूसरा मैच खरगोन-सरदारपुर

सुपर लीग दूसरा मैच दोपहर 3 बजे सोसल वारियर खरगोन और एस एस सी सरदारपुर धार के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के बीच शुरुआत से ही कडा संघर्ष देखने को मिली दोनों टीमों की और से लागातर अटेक होते रहे लेक़िन पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीम गोल नही कर सकी.

मध्यनंतर के बाद बदली रणनीति

मैच के मध्यनंतर के बाद खरगोन के ने मैच की रणनीति चेंज करते हुए 3 फ़ारवर्ड बढ़ाते हुए सरदारपुर धार पर हमले बोल दिए, जिसका फायदा खरगोन टीम को मैच के 85 वे मिनिट में मिला. खरगोन की शिल्पा ने 3 खिलाड़ियों को छकाते हुए. लेफ्ट विंग से शानदर माईनस पास नंदनी कुशवाहा को दी. जिसका फायदा उठाते हुए, नंदनी कुशवाह ने बाल को गोल रेखा अंदर धकेल दिया ओर खरगोन टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के आखरी में सरदारपुर को एक डायरेक्ट किक भी मिली लेकिन खरगोन की गोलकिपर त्रिशा ने उस किक को अपने ग्लब्स में जकड़ते हुए, इस अटेक को नाकाम कर दिया. इस सुपर लीग के कसमकस भरे मैच में खरगोन ने सरदारपुर को 1-0 मात देकर इस मैच को जीत कर आगे के मैचों में अपने इरादे दिखा दिए है.

टॉप वुमन्स

मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रदेश की टॉप वुमंस फुटबॉल टीमें अपना खेल जोहर दिखा रही है. इस खेल आयोजन में एमपी वुमन्स प्रीमियर लीग के इस 16 दिवसीय आयोजन में 50 से अधिक नेशनल खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीत रही हैं.

पहली बार मेजबानी करने का मिला मौका

खरगोन के खेल इतिहास में यह पहला मौका है. जब किसी फुटबाल क्लब को मध्यप्रदेश की मेजबानी करने का अवसर मिला है. 12 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली एमपी वुमन्स प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की टॉप 6 फुटबाल टीमें हिस्सा ले रही है। इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, हरदा, बड़वानी ओर मेज़बान सोश्यल वारियर्स फुटबाल क्लब खरगोन के 50 से अधिक नेशनल खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन कर रही हैं. प्रतियोगिता की विजेता टीम इंडियन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई होगी.

खरगोन। जिले में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए. सुपर लीग के मैच से पहले जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने महिला फूटबॉल खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि एमपी में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जाना है. प्रदेश और जिले की महिला खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है. इस तरह के अयोजन होने से जिले और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफलता मिलेगी. जिले की महिलाओं खिलाड़ियो को और अधिक सुविधा मिल सके उसके लिए खेल विभाग भी प्रयासरत है.

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता

पहला मैच छिंदवाड़ा और बड़वानी के बीच

पहला मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिन्दवाड़ा और बड़वानी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें बड़वानी ने पहले हाफ के 35वे मिनिट में पल्लवी गोस्वामी 1 गोल कर अपनी टीम बढ़त दिला दी. वहीं छिन्दवाड़ा के फ़ारवर्ड ने मैच के 40 वे मिनीट में गोल करने के कोशिश की, लेकिन बड़वानी की डेफेंडर ने शानदार बचाव करते हुवे छिन्दवाड़ा का अटेक नाकाम कर दिया. मैच के दूसरे हाफ के 60 वे मिनिट मधुबाला बड़वानी ने लागतार अटेक किये जिसमे बड़वानी की खिलाड़ी मधुबाला ने गोल कर टीम को 2 - 0 की बढ़त दिला दी.. मैच के अंतिम समय बड़वानी की कार्तिका चौहान ने तीसरा गोल कर मैच को 3 -0 से जीत लिया. वही सुपर लीग में 3 अंक अर्जित कर मैच अपने नाम लिया.

दूसरा मैच खरगोन-सरदारपुर

सुपर लीग दूसरा मैच दोपहर 3 बजे सोसल वारियर खरगोन और एस एस सी सरदारपुर धार के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के बीच शुरुआत से ही कडा संघर्ष देखने को मिली दोनों टीमों की और से लागातर अटेक होते रहे लेक़िन पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीम गोल नही कर सकी.

मध्यनंतर के बाद बदली रणनीति

मैच के मध्यनंतर के बाद खरगोन के ने मैच की रणनीति चेंज करते हुए 3 फ़ारवर्ड बढ़ाते हुए सरदारपुर धार पर हमले बोल दिए, जिसका फायदा खरगोन टीम को मैच के 85 वे मिनिट में मिला. खरगोन की शिल्पा ने 3 खिलाड़ियों को छकाते हुए. लेफ्ट विंग से शानदर माईनस पास नंदनी कुशवाहा को दी. जिसका फायदा उठाते हुए, नंदनी कुशवाह ने बाल को गोल रेखा अंदर धकेल दिया ओर खरगोन टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के आखरी में सरदारपुर को एक डायरेक्ट किक भी मिली लेकिन खरगोन की गोलकिपर त्रिशा ने उस किक को अपने ग्लब्स में जकड़ते हुए, इस अटेक को नाकाम कर दिया. इस सुपर लीग के कसमकस भरे मैच में खरगोन ने सरदारपुर को 1-0 मात देकर इस मैच को जीत कर आगे के मैचों में अपने इरादे दिखा दिए है.

टॉप वुमन्स

मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रदेश की टॉप वुमंस फुटबॉल टीमें अपना खेल जोहर दिखा रही है. इस खेल आयोजन में एमपी वुमन्स प्रीमियर लीग के इस 16 दिवसीय आयोजन में 50 से अधिक नेशनल खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीत रही हैं.

पहली बार मेजबानी करने का मिला मौका

खरगोन के खेल इतिहास में यह पहला मौका है. जब किसी फुटबाल क्लब को मध्यप्रदेश की मेजबानी करने का अवसर मिला है. 12 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली एमपी वुमन्स प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की टॉप 6 फुटबाल टीमें हिस्सा ले रही है। इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, हरदा, बड़वानी ओर मेज़बान सोश्यल वारियर्स फुटबाल क्लब खरगोन के 50 से अधिक नेशनल खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन कर रही हैं. प्रतियोगिता की विजेता टीम इंडियन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई होगी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.