ETV Bharat / state

घर के बाहर सो रहे कई लोगों पर भेड़िए ने किया हमला, 6 गांव के 15 लोग घायल

लगातार जंगल कटने का खामियाजा जंगली जानवरों को भुगतना पड़ रहा है. वे भोजन और पानी के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं. खरगोन के झिरन्या विकासखंड के तहत आने वाले 6 गावों के लोगों पर सोते हुए भेड़िए ने हमला कर दिया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं.

घायल
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:01 AM IST

खरगोन। झिरन्या विकासखंड में एक भेड़िए ने बीती रात 6 गांवों में घर के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ग्रामीणों पर भेड़िया ने किया हमला


घटना खरगोन के झिरन्या विकासखंड की है, जहां घर के बाहर सो रहे लोगों और दर्जनभर मवेशियों पर जंगल से आए एक भेड़िए ने हमला कर दिया. घटना में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया है. वहीं इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को महाराष्ट्र ले जाया गया है. हमले में घायल हेलापडावा की रहने वाली शांति ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने कारण सभी सदस्य घर के बाहर सोए हुए थे, तभी तड़के भेड़िए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

खरगोन। झिरन्या विकासखंड में एक भेड़िए ने बीती रात 6 गांवों में घर के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ग्रामीणों पर भेड़िया ने किया हमला


घटना खरगोन के झिरन्या विकासखंड की है, जहां घर के बाहर सो रहे लोगों और दर्जनभर मवेशियों पर जंगल से आए एक भेड़िए ने हमला कर दिया. घटना में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया है. वहीं इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को महाराष्ट्र ले जाया गया है. हमले में घायल हेलापडावा की रहने वाली शांति ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने कारण सभी सदस्य घर के बाहर सोए हुए थे, तभी तड़के भेड़िए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

Intro:एंकर
मानव भौतिकता वादी होकर जंगलों के सफाया कर दिया।जंगल बढाने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास ना काफी साबित हो रहे है। जंगल के सफाया होने से जंगली जानवरो को रहने और छुपने कु जगह नही बची है। जिससे जंगली पशुओं ने अब गांवो को ओर रुख कर लिया है। इस ही एक मामला खरगोन जिले के झिरन्या विकासखण्ड में आधा दर्जन गांवो में एक भेड़िये ने बीती रात घर के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर अपना शिकार बनाया।जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सलय और महाराष्ट्र ले जाया गया।



Body:खरगोन के झिरन्या विकास खण्ड के आदिवासी ग्रामों के आधा दर्जन गांवों एक भेड़िए ने अपने घरों के बाहर सो रहे 15 लोगों और दर्जन भर मवेशियों पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में घायल हेलापडावा निवासी शांति ओर आशा ने बताया कि गर्मी के दिन होने के कारण हम घर के बाहर सोए थे । तभी आधी रात के बाद सुबह 4 बजे भेड़िए ने और सिर पर हमला किया। आसपास के 6 गांवो में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
byte- शांति घायल
बाइट- आशा घायल
वही साथ आए हेल पड़वा के ग्रामीण नहाला ने बताया कि हेलापडावा सहित अन्य गांवों में घरों के बाहर सो रहे लोगों अज्ञात जानवर ने हमला किया है।
byte नहाला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.