ETV Bharat / state

मां ने थिनर का नशा करने से किया मना, बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

खरगोन जिले में युवक द्वारा मां के डाटे जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

मां ने किया थिनर का नशा करने से मना बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:27 PM IST

खरगोन। खरगोन जिले के बडवाह में जयंती माता रोड़ स्थित चारण मोहल्ले में 23 वर्षीय युवक द्वारा मां के डाटे जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,दरअसल मृतक पंकज पिता कालू की मां ने उसे थिनर का नशा करने पर डांट दिया था, जिससे नाराज पंकज ने गुस्सा में आकर घर के पीछे एक पेड़ पर गमछे से फांसी लगा ली, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है, साथ ही मामला दर्ज कर लिया हैं, मृतक के चाचा मोहन यादव का कहना हैं कि पकंज को थिनर के नशे की लत से डेढ़ साल से थी .

मां ने किया थिनर का नशा करने से मना बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

बता दें कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण ईलाको में थिनर का नशा करने वालों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते विशेषकर 8 साल के बच्चों समेत करीब 25 साल के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं, इसकी लत से बच्चों के मानसिक रूप से विकृत एवं शारीरिक रूप से अक्षम की परेशानी पैदा होती है, जिसके चलते नशा करते से रोकने पर ये बच्चे हिंसक होकर आत्महत्या तक कर रहे हैं.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने कहा कि दुकानदारों को बच्चों को थिनर नहीं दिये जाने के निर्देश दिये जायेंगे.

खरगोन। खरगोन जिले के बडवाह में जयंती माता रोड़ स्थित चारण मोहल्ले में 23 वर्षीय युवक द्वारा मां के डाटे जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,दरअसल मृतक पंकज पिता कालू की मां ने उसे थिनर का नशा करने पर डांट दिया था, जिससे नाराज पंकज ने गुस्सा में आकर घर के पीछे एक पेड़ पर गमछे से फांसी लगा ली, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है, साथ ही मामला दर्ज कर लिया हैं, मृतक के चाचा मोहन यादव का कहना हैं कि पकंज को थिनर के नशे की लत से डेढ़ साल से थी .

मां ने किया थिनर का नशा करने से मना बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

बता दें कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण ईलाको में थिनर का नशा करने वालों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते विशेषकर 8 साल के बच्चों समेत करीब 25 साल के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं, इसकी लत से बच्चों के मानसिक रूप से विकृत एवं शारीरिक रूप से अक्षम की परेशानी पैदा होती है, जिसके चलते नशा करते से रोकने पर ये बच्चे हिंसक होकर आत्महत्या तक कर रहे हैं.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने कहा कि दुकानदारों को बच्चों को थिनर नहीं दिये जाने के निर्देश दिये जायेंगे.

Intro:23 वर्षीय युवक को माँ ने

थिनर सूंघने के नशे से दूर रहने के लिए डांटा,तो गुस्से में पेड़ पर लगा ली फांसी,
बच्चो में बढ़ रही है थिनर सूंघने जैसे नशे की लत,

एंकर
खरगोन जिले के बडवाह में
जयंती माता रोड़ स्थित चारण मोहल्ले में 23 वर्षीय पंकज पिता कालू ने केवल इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी माँ ने थीनर(पेंट थिनर) का नशा करने पर डांट दिया था।



Body: मां के थिनर सूंघने से मना करने से नाराज पंकज ने आवेश में आकर घर के पीछे पढ़ाली नदी के किनारे एक वृक्ष पर कपड़े के गमछे से बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया।
मृतक के चाचा मोहन यादव ने बताया की पकंज को थिनर के नशे की लत डेढ़ साल से थी। उसे रोकने पर वह विवाद करता था।
बाइट-मोहन यादव
मृतक के चाचा,

नगर सहित आसपास के ग्रामीण ईलाको में थिनर का नशा करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।विशेषकर इसकी चपेट 8 साल के बच्चो समेत करीब 25 साल के युवा आ रहे है।इसकी  लत न सिर्फ इन बच्चो के मानसिक रूप से विकृत एवं शारीरिक रूप से अक्षम कर रही है। बल्कि नशा करते रोकने पर ये बच्चे हिंसक होकर आत्महत्या तक कर रहे है। 
बाइट-स्थानीय निवासी

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने कहा कि ही दुकानदारो से थिनर बच्चों को नही देने सम्बन्धी कहा जायेगा।
बाइट-राजेन्द्र बर्मन

टीआई बडवाह,






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.