खरगोन। पंचायतों में गड़बड़ झाला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर ग्राम पंचायतों पर कुटीर आवंटन में धांधली के आरोप लगते रहे हैं. इसी के चलते ग्राम सुरपाला के 25 महिला और पुरुष जनपद पहुंचे और पंचायत मंत्री की शिकायत की.
खरगोन जनपद पंचायत पहुंचे ग्राम पंचायत सुरपाला के ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री पर आरोप लगाते कहा कि मंत्री ने 2011 में जिन लोगों के नाम पीएम आवास योजना में आए थे उसको गायब करते हुए रविवार को एक नई लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में जो-जो टूटे-फूटे मकानों में रह रहे हैं, उन लोगों के नाम न होते हुए उन लोगों का नाम शामिल किया गया है जिनके 15 से 20 लाख के मकान बने हुए हैं.
पीएम आवास योजना में नियम है कि जिन लोगों के मकान कलम से बने हुए हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, बावजूद इसके मंत्री द्वारा बड़े-बड़े बिल्डिंग वालों का नाम इसमें शामिल किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी मांग का यहां से समाधान नहीं होता है तो हम भोपाल तक जाएंगे.