खरगोन। जिस तरह हर दिन ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच सचिवों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, उससे लगता है कि पंचायतों में इन दिनों भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है और अधिकारी शांत बैठे हैं. ताजा मामला सेगांव विकास खण्ड का है, जहां सेगांव पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच और सचिव के खिलाफ अनियमितता की शिकायत की.
इससे पहले भी सेगांव पंचायत द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की थी, जिस पर कलेक्टर ने जांच दल गठित कर भेजा था, लेकिन कार्रवाई का पता नहीं चला. ग्राम के पंच मंसाराम सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा है. इन दुकानों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया, जिसमें सरपंच सचिव के साथ जनपद सीईओ भी शामिल है.
जांच पर सवाल
ग्राम पंचायत सेगांव के पंच सुखदेव ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण में सरपंच सचिव और जनपद सीईओ महेश पाटीदार शामिल हैं. वहीं पूर्व में दिए ज्ञापन पर एक जांच दल सेगांव पहुंचा था, जिसने रात 11 बजे जांच की और पंचों को पता ही नहीं चला, जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.
वहीं जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल ने बताया कि शिकायत मिलने पर एक टीम बनाई गई है, जिसमें टेक्निकल और अन्य प्रभारी लोग शामिल हैं. इनके रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक जांच रिपोर्ट नही आई है, इसलिए जांच पूरी हो गई यह कहना उचित नहीं है.