खरगोन। प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव खत्म होने पर अब सूबे में होने उपचुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नाम लिए बिना ही मोदी-शाह की जोड़ी को रंग्गा-बिल्ला के नाम से संबोधित किया और उन्हें प्रदेश में सरकार गिराने के लिए जिम्मेदार भी ठहराया. उन्होंने कहा कि 24 विधानसभाओं की सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी, कि धोखा करने करने का परिणाम क्या होता है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई बहुमत वाली सरकार गिरी हो. लेकिन ये एक जोड़ी हर राज्य में सरकार गिराकर अपनी सरकार बनवा लेती है. अब ये बिना विधायकों की खरीदी-बिक्री के तो संभव नहीं है. अगर ऐसा रहा तो जनता के वोट का कोई महत्व नहीं रहेगा. क्योंकि जिसके जेब में पैसा होगा वह विधायक खरीद लेगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि चंबल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए साफ है कि कांग्रेस उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. जनता ने मन बना लिया है. जिसे देखते हुए अब बीजेपी और बसपा के नेता कांग्रेस में आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कहा कि वे कांग्रेस के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं. जिसे एक साधारण से कार्यकर्ता ने हरा दिया हो, वो क्या चुनौती बन सकता है. उनका क्षेत्र में वर्चस्व खत्म हो चुका है.