खरगोन। जिले के कोविड केयर सेंटर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीजों को खराब खाना दिया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने इसे मरीजों द्वारा शरारत करना बताया है. साथ ही कहा है कि मरीजों के लिए एक अच्छे होटल से खाना आता है.
कोविड केयर सेंटर से जारी वीडियो में व्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने कई आरोप लगाते हुए कहा है कि मरीजों को पुराना खाना दिया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर का दौरा करते हुए सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां पांच मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, साथ ही वीडियो बनाने वालों से पूछताछ की गई. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही उन्हें आइसोलेट किया गया है. सोशल मीडिया में चल रही जानकारी गलत है.