ETV Bharat / state

पौधारोपण में भ्रष्टाचार को लेकर असंतुष्ट ग्रामीणों ने सीईओ से की जांच की मांग

खरगोन में पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है जहां 1000 पौधो में से सिर्फ 8 पौधे जीवित मिले हैं.

khargone news , CEO , corruption in plantations,  खरगोन न्यूज,  पौधारोपण में भ्रष्टाचार , सीईओ से जांच की मांग , असंतुष्ट ग्रामीणों , Unsatisfied villagers  ,गोगावां विकासखंड,  8पौधे जीवित,  8 plants alive
पौधारोपण में भ्रष्टाचार आया सामने
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:58 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश में पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है, जिसका उदाहरण खरगोन जिले के गांवों में देखने को मिला है, जहां 2017 में किए पौधारोपण की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिसमें जांच की राशि का निष्फल होना बताया गया था, ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारियों से इसकी राशि वसूल की जाए.

पौधारोपण में भ्रष्टाचार आया सामने

2 जुलाई 2017 को 1000 पौधे रोपण किए गए थे लेकिन सही देखभाल ना होने के कारण पौधे मरने लगे, जिसकी शिकायत खरगोन जिले के गोगावां विकासखंड के दशरथ रठौड़ और गोपाल राठौड़ ने 15अगस्त 2017 को की थी. दशरथ रठौड़ ने बताया कि जनपद सीईओ ने जांच में सिर्फ 8 पौधे जीवित बताए थे लेकिन जांच के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद दोबारा शिकायत करने पर पौधारोपण कर दिए गए. वहीं टेक्नीशियन पाटीदार ने जांच के बाद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर राशि का निष्फल होना बताया,

शिकायत कर्ता दशरथ रठौड़ ने मांग की है कि जो भी संबधित लोग इसमें शामिल हैं, उनसे राशि वसूल की जाए.

खरगोन। मध्यप्रदेश में पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है, जिसका उदाहरण खरगोन जिले के गांवों में देखने को मिला है, जहां 2017 में किए पौधारोपण की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिसमें जांच की राशि का निष्फल होना बताया गया था, ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारियों से इसकी राशि वसूल की जाए.

पौधारोपण में भ्रष्टाचार आया सामने

2 जुलाई 2017 को 1000 पौधे रोपण किए गए थे लेकिन सही देखभाल ना होने के कारण पौधे मरने लगे, जिसकी शिकायत खरगोन जिले के गोगावां विकासखंड के दशरथ रठौड़ और गोपाल राठौड़ ने 15अगस्त 2017 को की थी. दशरथ रठौड़ ने बताया कि जनपद सीईओ ने जांच में सिर्फ 8 पौधे जीवित बताए थे लेकिन जांच के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद दोबारा शिकायत करने पर पौधारोपण कर दिए गए. वहीं टेक्नीशियन पाटीदार ने जांच के बाद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर राशि का निष्फल होना बताया,

शिकायत कर्ता दशरथ रठौड़ ने मांग की है कि जो भी संबधित लोग इसमें शामिल हैं, उनसे राशि वसूल की जाए.

Intro:एंकर
मध्यप्रदेश में पौधारोपण बड़े भ्रष्टाचार कि बातें सामने आती रही है इसकी बानगी का छोटा सा उदाहरण खरगोन जिले के गांव जनपद के 6 गांव में देखने में मिला जिसमें वर्ष 2017 में हुए पौधारोपण की शिकायत ग्रामीणों ने की थी जांच में राशि का निष्फल होना बताया गया है ग्रामीणों ने मांग की है कि इनसे राशि वसूल की जाए।


Body:खरगोन जिले के गोगावां विकासखंड के ग्राम देवली के दशरथ राठौड़ एवं गोपाल राठौड़ ने 2 जुलाई 2017 को हुए पौधारोपण के बाद पौधों के मरने की शिकायत 15 अगस्त 2017 को की थी। जनपद सीईओ द्वारा जांच के बाद उसमें 8 पौधे जीवित बताए गए थे। परंतु जांच के बाद कोई कार्रवाई ना होने से दोबारा शिकायत की गई तो पंचायत में ताबड़तोड़ पौधारोपण कर दिया कार्रवाई न होने से हमने सीएम हेल्पलाइन और जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से जांच की मांग की । टेक्नीशियन श्री पाटीदार द्वारा जांच के बाद जांच प्रतिवेदन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर राशि का निष्फल होना बताया गया। हमारी मांग है कि जो भी संबंधित इसमें शामिल है उन लोगों से जनता की गाढ़ी कमाई की राशि वसूल की जाए।
बाइट- दशरथ राठौड़ शिकायत करता।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.