खरगोन। मध्यप्रदेश में पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है, जिसका उदाहरण खरगोन जिले के गांवों में देखने को मिला है, जहां 2017 में किए पौधारोपण की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिसमें जांच की राशि का निष्फल होना बताया गया था, ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारियों से इसकी राशि वसूल की जाए.
2 जुलाई 2017 को 1000 पौधे रोपण किए गए थे लेकिन सही देखभाल ना होने के कारण पौधे मरने लगे, जिसकी शिकायत खरगोन जिले के गोगावां विकासखंड के दशरथ रठौड़ और गोपाल राठौड़ ने 15अगस्त 2017 को की थी. दशरथ रठौड़ ने बताया कि जनपद सीईओ ने जांच में सिर्फ 8 पौधे जीवित बताए थे लेकिन जांच के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद दोबारा शिकायत करने पर पौधारोपण कर दिए गए. वहीं टेक्नीशियन पाटीदार ने जांच के बाद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर राशि का निष्फल होना बताया,
शिकायत कर्ता दशरथ रठौड़ ने मांग की है कि जो भी संबधित लोग इसमें शामिल हैं, उनसे राशि वसूल की जाए.