ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही आई सामने, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत - Barwah

खरगोन जिले के बड़वाह के चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन करने आए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके और एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौके का निरीक्षण किया.

चोरल नदी में डूबने से दो युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:23 PM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में देवी मां की मूर्ति का विसर्जन करने गए दो युवक चोरल नदी में डूब गए. जिनमें से एक युवक सुनील को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.

चोरल नदी में डूबने से दो युवक की मौत

देवी मां की मूर्तिविसर्जन का सिलसिला अल सुबह से ही शुरू हो गया था. मूर्तिविसर्जन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्मदा नदी पर बने कुंड और चोरल नदी किनारे मूर्तिविसर्जन करने के लिए स्थान सुनिश्चित किये थे, ताकि नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

बता दें की नगर सहित बाहरी क्षेत्रों से समिति सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए चोरल नदी में आए थे, वहीं मोरघडी कालोनी के रहवासी दोपहर में चोरल नदी पर मूर्तिविसर्जन करने आए थे, इस दौरान अपने परिजन के साथ आए युवक विशाल और सुनील मूर्तिविसर्जन के पहले ही नदी में नहाने कूद गए, जहां पानी की मात्रा और गहराई अधिक होने से दोनों युवक पानी की चपेट में आ गए.

दोनों युवकों में से सुनील को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया और शासकीय अस्पताल बड़वाह में भर्ती कराया गया, जहां सुनील की मौत हो गई. वही दूसरे युवक विशाल का शव गोताखोरों को भारी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में बाहर निकाला. जिसे शासकीय अस्पताल बड़वाह पीएम के लिए भेजा गया. घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके और एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौके का निरीक्षण किया.

खरगोन। जिले के बड़वाह में देवी मां की मूर्ति का विसर्जन करने गए दो युवक चोरल नदी में डूब गए. जिनमें से एक युवक सुनील को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.

चोरल नदी में डूबने से दो युवक की मौत

देवी मां की मूर्तिविसर्जन का सिलसिला अल सुबह से ही शुरू हो गया था. मूर्तिविसर्जन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्मदा नदी पर बने कुंड और चोरल नदी किनारे मूर्तिविसर्जन करने के लिए स्थान सुनिश्चित किये थे, ताकि नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

बता दें की नगर सहित बाहरी क्षेत्रों से समिति सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए चोरल नदी में आए थे, वहीं मोरघडी कालोनी के रहवासी दोपहर में चोरल नदी पर मूर्तिविसर्जन करने आए थे, इस दौरान अपने परिजन के साथ आए युवक विशाल और सुनील मूर्तिविसर्जन के पहले ही नदी में नहाने कूद गए, जहां पानी की मात्रा और गहराई अधिक होने से दोनों युवक पानी की चपेट में आ गए.

दोनों युवकों में से सुनील को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया और शासकीय अस्पताल बड़वाह में भर्ती कराया गया, जहां सुनील की मौत हो गई. वही दूसरे युवक विशाल का शव गोताखोरों को भारी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में बाहर निकाला. जिसे शासकीय अस्पताल बड़वाह पीएम के लिए भेजा गया. घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके और एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौके का निरीक्षण किया.

Intro:


चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक की डूबने से मौत


एंकर,,
माताजी की मूर्ति विसर्जन करने आये मोरघडी निवासी दो युवक चोरल नदी में डूबे गोताखोरों की टीम ने चोरल नदी से एक युवक को मृत अवस्था मे निकाला
प्रशासनिक अधिकारियों की सुनिश्चित स्थान से अलग स्थान पर मूर्तिविसर्जन करने गए थे ।


Body:वीओ,,
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित नर्मदा और चोरल नदी में  माता की मूर्तिविसर्जन का सिलसिला अल्प सुबह से ही शुरू हो गया है ।यहा मूर्तिविसर्जन को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा नर्मदा नदी पर बने कुंड एवं चोरल नदी किनारे मूर्तिविसर्जन करने के लिए स्थान सुनिश्चित किये थे ।ताकि नर्मदा जल को प्रदुषित होने से बचाया जा सके ।आपको बतादे की नगर सहित बाहरी क्षेत्रो से समिति सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए आ रहे है ।जिसके चलते मांधाता थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोरघडी कालोनी के रहवासी भी मंगलवार दोपहर में चोरल नदी पर मूर्तिविसर्जन करने आए थे ।इस दौरान अपने परिजन के साथ आए युवक विशाल पिता सोमलक्ष्मन एवँ सुनील पिता काशीराम मूर्तिविसर्जन के पहले ही नदी में नहाने कूदे जहा पानी की मात्रा और गहराई अधिक होने से दोनों युवक पानी की चपेट में आ गए ।इस दौरान सुनील को गोताखोरो की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल कर शासकीय अस्पताल बड़वाह भेजा जहा सुनील की मौत हो गई ।वही अन्य युवक विशाल का शव गोताखोरो की भारी मशक्कत के बाद मृत अवस्था मे बाहर निकाला ।जिसे शासकीय अस्पताल बड़वाह भेझा जहा दोनों का पीएम करवाया गया ।घटना स्थल पर एसडीएम मिलिंद ढोके ओर एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जाकर मौका निरीक्षण किया ।
बाइट- नावघाट खेड़ी सरपंच अर्जुन केवट
बाइट- मृतक के काका चंपालाल
बाइट- एसडीएम मिलिंद ढोके




Conclusion:
Last Updated : Oct 9, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.