खरगोन। कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए आज प्रशिक्षण आयोजित किया गया गया. ये प्रशिक्षण कोविड केयर सेंटर और डेडीकेडेट सेंटर में पदस्थ अमले का हुआ. जिसमें सभी कोरोना योद्धा शामिल हुए.
सीएमएचओ कार्यालय के प्रशिक्षण केंद्र पर गुरूवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया, इस प्रशिक्षण में खंडवा मेडिकल कॉलेज से आए मास्टर ट्रेनर डॉ. सचिन परमार और डॉ. सौमित्र सेठिया ने कोरोना से बचाव की आगामी कार्य योजना को लेकर कोरोना योद्धाओं को प्रशिक्षित किया.
ये प्रशिक्षण कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर पदस्थ होने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशियन और सफाई कर्मी को दिया गया. प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, जिला कोविड नोडल अधिकारी डॉ. दिव्येश वर्मा, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम अत्रे, डॉ. चंद्रजीत सांवले, आरएमओ डॉ. दिलीप सेप्टा और आईडीएसपी नोडल डॉ. सुनील वर्मा मौजूद रहे.