खरगोन। खरगोन जिले में बिजली की समस्या से जहां लोग परेशान हैं तो वहीं ट्रैफिक की भी समस्या हो रही है. बिजली गुल होते शहर की एकमात्र ट्रैफिक सिग्नल बंद हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.
खरगोन शहर का गायत्री मंदिर तिराहा लाल बत्ती तिराहे के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर यातायात नियंत्रित करने के लिए सिग्नल लगाए गए हैं, लेकिन बिजली गुल होते ही शहर का एकमात्र सिग्नल भी बंद हो जाता है.
राहगीरों का कहना है कि सिग्नल बंद होने के साथ पुलिसकर्मी भी नदारद हो जाते हैं. बिजली आती है तो पुलिसकर्मी आ जाते हैं. राहगीरों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.