ETV Bharat / state

खरगोन: मातम में बदली शादी की खुशियां, नदी में डूबने से दूल्हे के दो भाई समेत 3 की मौत - मातम,

जिले के कुन्दा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. युवकों के मौत के बाद गांव में मातम पसर गया.

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : May 13, 2019, 6:03 PM IST

खरगोन। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब जिले के कुन्दा नदी पर नहाने गए 5 युवकों में से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में शामिल दो युवक आपने भाई के शादी में शामिल होने इंदौर से खरगोन आए थे. युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

मृतक के परिजन के मुताबिक इंदौर के गौरव और तुषार भाई की शादी में शामिल होने खरगोन आऐ थे. वहीं आज सुबह बारात से लौटने के बाद गांव के युवकों के साथ गौरव और तुषार भी नदी पर नहाने गए थे. उसी दौरान गौरव और तुषार के साथ ही खरगोन का प्रिंस भी नदी में डूब गया.

युवकों को नदी में डूबता देख आस-पास के लोगों ने बचाने की कोशिश की जिसमें से दो युवकों को लोगों ने जैसे- तैसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया. जिन्होनें इलाजे के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई.

खरगोन। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब जिले के कुन्दा नदी पर नहाने गए 5 युवकों में से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में शामिल दो युवक आपने भाई के शादी में शामिल होने इंदौर से खरगोन आए थे. युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

मृतक के परिजन के मुताबिक इंदौर के गौरव और तुषार भाई की शादी में शामिल होने खरगोन आऐ थे. वहीं आज सुबह बारात से लौटने के बाद गांव के युवकों के साथ गौरव और तुषार भी नदी पर नहाने गए थे. उसी दौरान गौरव और तुषार के साथ ही खरगोन का प्रिंस भी नदी में डूब गया.

युवकों को नदी में डूबता देख आस-पास के लोगों ने बचाने की कोशिश की जिसमें से दो युवकों को लोगों ने जैसे- तैसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया. जिन्होनें इलाजे के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई.

Intro:एंकर
खरगोन में तीन युवकों की डूबने से मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई । तीन युवकों में दो युवक इंदौर के है ओर एक खरगोन का है।


Body:खरगोन में एक गमगीन कर देने वाली घटना घटी है जिसमें विवाह समारोह में शामिल होने आए इंदौर के दो युवकों सहित खरगोन के एक युवक की मौत हो गई। परिवार के सदस्य रवि वर्मा ने बताया कि परिवार में शादी में इंदौर से आए गौरव ओर तुषार ओर खरगोन के प्रिंस नदी में डूब गए। तीनो को जिला चिकित्सलय पहुंचाया गया।
बाइट- रवि वर्मा
एएसआई अनिल जाधव ने बताया कि इंदौर से बारात में आए से 6 ओर खरगोन का एक युवक ऐसे सात युवक कुन्दा नदी में नहाने गए थे । इस दौरान तीन युवको कि डूबने से मौत हो गई।
बाइट- अनिल जाधव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.