खरगोन: जिले के बस स्टैंड क्षेत्र में खंडवा रोड पर स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने बताया कि हमारी खाद बीज की दुकान है हमें होलसेल करने के लिए प्रशासन द्वारा 10 बजे से 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है. 11 बजे के आसपास जनरल स्टोर से धुआं निकलते देखा और हमने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है. लेकिन आग ने विकराल रूप लेते हुए 2 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस आग में 2 जनरल और एक बीज भंडार की दुकान जल गई. आगजनी में 40 से 60 लाख का नुकसान होने की आशंका है.
वहीं डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान ने बताया कि दो दुकानों में आग लगी हुई है और नगरपालिका का अमला आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है. नुकसान को लेकर कहा कि अभी कहना मुश्किल होगा यह तो बाद में अवलोकन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.