खरगोन। कुंदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रही तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, हालांकि रेत माफिया मौके से भागने में कामयाब हो गए. उमरखड़ी रोड स्थित कुंदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर एसपी ने पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा. टीम ने दबिश देकर खुदाई करने वाली जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त किया है.
एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि मुखबिर ने एसपी को फोन पर कुंदा नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन की सूचना दी थी. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस टीम को रवाना किया गया, हालांकि आरोपी मौके से भाग गए. जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर पर खनिज गौण एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
खनिज निरीक्षक रीना पाठक के मुताबिक रेत के अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कुंदा नदी में काली रेत पाई जाती है, इसलिए रेत माफियाओं की नजर इस नदी पर ज्यादा रहती है. पिछले काफी दिनों से पुलिस को यहां रेत के अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.