ETV Bharat / state

तीन बाइक सवारों ने दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर ग्रामीण से लूटा मोबाइल, CCTV में कैद वारदात - Loot on Mhow-Mandleshwar State Highway

खरगोन जिले महेश्वर में महू-मंडलेश्वर स्टेट हाइवे का रास्ता पूछने के बहाने एक चरवाहे से तीन बाइक सवार बंदूकधारियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस की टीम इनकी तलाश कर रही है. इन तीनों बाइक सवारों का वीडियो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.

Khargone
सीसीटीवी में कैद बंदूक लहराते आरोपी बाइक सवार
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:14 PM IST

खरगोन। जिले की महेश्वर तहसील के महू-मंडलेश्वर स्टेट हाइवे पर जाम गेट का पता पूछने के बहाने रूके तीन बंदूक (देशी कट्टा) अज्ञात लुटेरे दिन-दहाड़े चरवाहे को लूटकर फरार हो गए. मामले में मंडलेश्वर पुलिस ने फरयादी के बयानों के आधार पर लूट का प्रकरण दर्ज किया है. घटना बुधवार दोपहर कि है जब फरयादी राहुल गांव के नजदीक पलाश होटल के पास अपनी गाय चरा रहा था. उसी दौरान बागदरा की ओर से काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए और फरयादी के पास बाइक रोककर जाम गेट की दूरी पूछी, फरयादी द्वारा 10 किमी की दूरी बताने के तुरंत बाद बाइक पर पीछे बैठे ब्लैक जेकैट पहने बदमाश ने फरयादी का मोबाइल छिना और वे भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद बंदूक लहराते आरोपी बाइक सवार

गांववालों को चकमा देकर भागे बदमाश

फरियादी ने पास के खेत में काम करने वाले व्यक्ति से मोबाइल लेकर तत्काल अपने चचेरे भाई को घटना कि जानकरी देकर बुलाया. साथ ही जाम गेट पर भी सूचना दे दी ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके. कुछ देर बाद भाई के आने पर फरियादी बदमाशों का पीछा करते हुए बाइक से जाम गेट के लिए रवाना हुआ.

वहीं जाम गेट पहुंचे बदमाशों को गेट पर ग्रामीणों ने रोका लेकिन पिस्तौल दिखाकर डराते हुए बदमाश वहां से भी वापस बागदरा की ओर भागे. जुनापानी पुलिया के पास तीनों बदमाश वापस आते हुए दिखे जिन्हें फरियादी और उसके भाई ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश फरियादी को कट्टा दिखाकर धमकी देते हुए निकल गए. फरियादी ने भाई के साथ बदमाशों का ग्राम चिखली, आवल्या तक पीछा किया. लेकिन तीनों बदमाश चकमा देकर वांचू पाॅइंट के रास्ते से इंदौर की ओर भाग गए.

मण्डलेश्वर पुलिस की टीम लगातार कर रही जांच

घटनाक्रम के दौरान मोबाइल छिनकर भागे बदमाश लुटेरों की तस्वीरे ग्राम बागदरा में एक रहवासी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, बाइक पर सवार एक बदमाश पिस्तौल दिखाते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली, तब तक आरोपी भागने मे सफल हो चुके थे.

मामला गंभीर होने से मण्डलेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने फरयादी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर तत्काल एसआई प्रवीण राठौड़, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक रवि एंव अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाकर इंदौर के लिए रवाना किया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा फरियादी से लुटे मोबाइल की लोकेशन मानपुुर, राऊ व इंदौर राजीव गांधी चैराहे पर ट्रेस कि गई. वहीं इंदौर पुलिस को भी घटना की जानकारी देकर फुटेज भेज दिए है.

ये भी पढे़-फॉरेस्ट गार्ड के घर का ताला तोड़कर चार लाख की चोरी, जेवरात भी लेकर फरार हुए चोर

मंडलेश्वर राज्यमार्ग पर चोरी एंव लूट की घटनाओं को लेकर लोगों में हमेशा डर बना रहता है चूंकि बीते वर्षो में चाकू की नोक पर ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है, लेकिन पिस्तौल दिखाकर वारदात को अंजाम देने वाला यह पहला मामला है. पिछले दो वर्षो में यह दुसरी घटना है. फिलहाल इस घटना की खबर लगने के बाद फिर लोगों में डर मंडराने लगा है.

इनका क्या कहना है

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के अधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाशी की जा रही है. फरियादी के मोबाइल की लोकेशन मिलने पर एक टीम इंदौर भी भेजी गई है, आरोपी जल्द पुलिस कि गिरफ्त मे होंगे. पुलिस का कहना है कि फरियादी ने पुलिस को सूचना देरी से दी अन्यथा आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाते.

खरगोन। जिले की महेश्वर तहसील के महू-मंडलेश्वर स्टेट हाइवे पर जाम गेट का पता पूछने के बहाने रूके तीन बंदूक (देशी कट्टा) अज्ञात लुटेरे दिन-दहाड़े चरवाहे को लूटकर फरार हो गए. मामले में मंडलेश्वर पुलिस ने फरयादी के बयानों के आधार पर लूट का प्रकरण दर्ज किया है. घटना बुधवार दोपहर कि है जब फरयादी राहुल गांव के नजदीक पलाश होटल के पास अपनी गाय चरा रहा था. उसी दौरान बागदरा की ओर से काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए और फरयादी के पास बाइक रोककर जाम गेट की दूरी पूछी, फरयादी द्वारा 10 किमी की दूरी बताने के तुरंत बाद बाइक पर पीछे बैठे ब्लैक जेकैट पहने बदमाश ने फरयादी का मोबाइल छिना और वे भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद बंदूक लहराते आरोपी बाइक सवार

गांववालों को चकमा देकर भागे बदमाश

फरियादी ने पास के खेत में काम करने वाले व्यक्ति से मोबाइल लेकर तत्काल अपने चचेरे भाई को घटना कि जानकरी देकर बुलाया. साथ ही जाम गेट पर भी सूचना दे दी ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके. कुछ देर बाद भाई के आने पर फरियादी बदमाशों का पीछा करते हुए बाइक से जाम गेट के लिए रवाना हुआ.

वहीं जाम गेट पहुंचे बदमाशों को गेट पर ग्रामीणों ने रोका लेकिन पिस्तौल दिखाकर डराते हुए बदमाश वहां से भी वापस बागदरा की ओर भागे. जुनापानी पुलिया के पास तीनों बदमाश वापस आते हुए दिखे जिन्हें फरियादी और उसके भाई ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश फरियादी को कट्टा दिखाकर धमकी देते हुए निकल गए. फरियादी ने भाई के साथ बदमाशों का ग्राम चिखली, आवल्या तक पीछा किया. लेकिन तीनों बदमाश चकमा देकर वांचू पाॅइंट के रास्ते से इंदौर की ओर भाग गए.

मण्डलेश्वर पुलिस की टीम लगातार कर रही जांच

घटनाक्रम के दौरान मोबाइल छिनकर भागे बदमाश लुटेरों की तस्वीरे ग्राम बागदरा में एक रहवासी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, बाइक पर सवार एक बदमाश पिस्तौल दिखाते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली, तब तक आरोपी भागने मे सफल हो चुके थे.

मामला गंभीर होने से मण्डलेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने फरयादी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर तत्काल एसआई प्रवीण राठौड़, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक रवि एंव अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाकर इंदौर के लिए रवाना किया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा फरियादी से लुटे मोबाइल की लोकेशन मानपुुर, राऊ व इंदौर राजीव गांधी चैराहे पर ट्रेस कि गई. वहीं इंदौर पुलिस को भी घटना की जानकारी देकर फुटेज भेज दिए है.

ये भी पढे़-फॉरेस्ट गार्ड के घर का ताला तोड़कर चार लाख की चोरी, जेवरात भी लेकर फरार हुए चोर

मंडलेश्वर राज्यमार्ग पर चोरी एंव लूट की घटनाओं को लेकर लोगों में हमेशा डर बना रहता है चूंकि बीते वर्षो में चाकू की नोक पर ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है, लेकिन पिस्तौल दिखाकर वारदात को अंजाम देने वाला यह पहला मामला है. पिछले दो वर्षो में यह दुसरी घटना है. फिलहाल इस घटना की खबर लगने के बाद फिर लोगों में डर मंडराने लगा है.

इनका क्या कहना है

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के अधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाशी की जा रही है. फरियादी के मोबाइल की लोकेशन मिलने पर एक टीम इंदौर भी भेजी गई है, आरोपी जल्द पुलिस कि गिरफ्त मे होंगे. पुलिस का कहना है कि फरियादी ने पुलिस को सूचना देरी से दी अन्यथा आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.