खरगोन। जिला अस्पताल डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझता नजर आ रहा है. डॉक्टरों के 34 पद रिक्त हैं, लेकिन 11 ही मौजूद हैं. जिला अस्पताल की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है.
खरगोन के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का अभाव होने के चलते डॉक्टरों पर काम का दबाव बढ़ रहा है. जिसके चलते कई डॉक्टर वीआरएस ले चुके हैं. वहीं नर्सिंग स्टाफ भी अभाव में जूझ रहा है. अस्पताल में सौ ही कार्यरत हैं. डॉ आरके जायसवाल का कहना है कि पूरे प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी है.
ऐसे ही खरगोन में भी डॉक्टरों की कमी है. जिसके चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों पर दबाव बढ़ रहा है. वहीं सिविल सर्जन आर जोशी का कहना है, कि जिले में डॉक्टरों के 34 पद स्वीकृत हैं. लेकिन 11 ही उपलब्ध हैं. इसी तरह नर्सिंग स्टाफ में के लिए भी 234 पद स्वीकृत है, जिसमें 115 ही मौजूद हैं. उस पर भी 15 मातृत्व अवकाश पर हैं.
एक नजर स्टाफ पर
चिकित्सक प्रथम के 34 पद रिक्त पड़े हुए हैं
नर्सिंग - स्वीकृत 234, कार्यरत 100
तृतीय श्रेणी- 262, कार्यरत 195
चतुर्थ श्रेणी-136, कार्यरत 64