ETV Bharat / state

खरगोन: नहीं बन पाया कुंदा नदी पर स्टॉप डैम, पिकनिक स्थल बनाने का सपना भी रह गया अधूरा

साल 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था. जो दस साल बाद भी सपना ही रह गया.

नहीं बन पाया कुंदा नदी पर स्टॉप डैम
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:16 PM IST

खरगोन। साल 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था. जो दस साल बाद भी सपना ही रह गया. जिसमें जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती, जिससे डैम का काम पूरा नहीं हो पाया.

नहीं बन पाया कुंदा नदी पर स्टॉप डैम


पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने साल 2005 में जिले की कुंदा नदी को पिकनिक स्थल बनाने का सपना देखा था. कुंदा नदी में स्टॉप डैम बनाकर नदी में नाव और बोट चलाकर शहरवासियों को पिकनिक स्थल की सौगात देने का सपना दिखाया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया.
पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने बताया कि मेरी बचपन की यादें, इससे जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैनें शहरवासियों के साथ एक सपना देखा कि पहले की तरह कुन्दा नदी में पानी हो और उसमें मोटर बोट या नाव के माध्यम से पिकनिक स्थल बने. लेकिन 2008 के बाद मेरा कार्यकाल खत्म होते ही जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती और जो स्टॉप डैम बनना था, वह नहीं बन पाया.

खरगोन। साल 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था. जो दस साल बाद भी सपना ही रह गया. जिसमें जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती, जिससे डैम का काम पूरा नहीं हो पाया.

नहीं बन पाया कुंदा नदी पर स्टॉप डैम


पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने साल 2005 में जिले की कुंदा नदी को पिकनिक स्थल बनाने का सपना देखा था. कुंदा नदी में स्टॉप डैम बनाकर नदी में नाव और बोट चलाकर शहरवासियों को पिकनिक स्थल की सौगात देने का सपना दिखाया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया.
पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने बताया कि मेरी बचपन की यादें, इससे जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैनें शहरवासियों के साथ एक सपना देखा कि पहले की तरह कुन्दा नदी में पानी हो और उसमें मोटर बोट या नाव के माध्यम से पिकनिक स्थल बने. लेकिन 2008 के बाद मेरा कार्यकाल खत्म होते ही जिम्मेदार अफसरों ने काम में लापरवाही बरती और जो स्टॉप डैम बनना था, वह नहीं बन पाया.

Intro:वर्ष 2008 में तात्कालीन विधायक बाबूलाल महाजन ने शहरवासियों को कुंदा नदी में नाव और बोट चलाकर पिकनिक के स्थल के रूप में विकसित करने का सपना दिखाया था । जो 10 साल बाद भी सपना ही रहा। जिसमें जिम्मेदारों अदूरदर्शिता के कारण पूरा नहीं हो पाया।



Body:खरगोन जिले की जीवनदायिनी कह जाने वाली कुंदा नदी पर शहर के बीच उसमें स्टॉप डैम बनाकर औऱ उसमे पानी रोक कर कुन्दा नदी में नाव और बोट चला कर शहरवासियों को पिकनिक स्थल की सौगात देने का सपना पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने वर्ष 2005 में देखा था। परन्तु वर्ष 2008 में भाजपा ने टिकिट काटते हुए बालकृष्ण पाटिदार को दे दिया।
इसको लेकर पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने ईटीवी से खास बातचीत में ब्यताय क़ि जब में कुन्दा तट से निकलता था, तो मुझे बचपन की यादें सामने आती थी कि उस समय मे कैसे कुन्दा कलकल बहती थी । हम तैर कुन्दा नदी को पार करते थे। नवग्रह मेले में नाव से नदी को पार करते थे। यही सोच कर मैने एक शहरवासियो के साथ एक सपना देखा कि पूर्व की तरह कुन्दा नदी में पानी हो और उसमें मोटर बोट या नाव के माध्यम से पिकनिक स्थल बने जो यादगार हो। जिसके लिए संसद निधि ओर अन्य मदों से फंड भी मिला। परन्तु मेरी विधायिकी खत्म होते ही। जिम्मेदारों ने काम मे लापरवाही बरती ओर जो स्टॉप डेम बनना था वह स्टाप डेम में पानी नही रुक पाया। वही इंजीनियर भी योजना को समझ नही पाए और हाइट भी कम रही।

बाइट- बाबूलाल महाजन पूर्व विधयक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.