ETV Bharat / state

खरगोन में गिट्टी-मुरम के अवैध भंडारण पर कार्रवाई

तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरम व रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मांगरूल रोड, सनावद रोड व बिस्टान रोड स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रेत का भी भंडारण किया जा रहा है.

Tehsildar inspected
तहसीलदार ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 12:41 PM IST

खरगोन। शनिवार को खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरम व रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मांगरूल रोड, सनावद रोड व बिस्टान रोड स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रेत का भी भंडारण किया जा रहा है.

अवैध रूप से रेत का भंडारण

जिसके बाद तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर एसडीएम व कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है. सुंदरम सप्लायर्स को गिट्टी और मुरम के भंडारण की अनुमति है, लेकिन मौके पर दो डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया. वहीं संतोष मदन चौहान के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, फिर भी उनके यार्ड में 3 से 4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया.

illegal sand storage
अवैध रेत का भंडारण

इसी तरह पैराडाइज कंस्ट्रक्शन के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, लेकिन 3-4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण किया गया है. इसके अलावा भोला राठौर के पास भी अनुमति नहीं होने के बावजूद 2 डंपर से अधिक रेत भंडारण मिला है.

खरगोन। शनिवार को खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरम व रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मांगरूल रोड, सनावद रोड व बिस्टान रोड स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रेत का भी भंडारण किया जा रहा है.

अवैध रूप से रेत का भंडारण

जिसके बाद तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर एसडीएम व कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है. सुंदरम सप्लायर्स को गिट्टी और मुरम के भंडारण की अनुमति है, लेकिन मौके पर दो डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया. वहीं संतोष मदन चौहान के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, फिर भी उनके यार्ड में 3 से 4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण पाया गया.

illegal sand storage
अवैध रेत का भंडारण

इसी तरह पैराडाइज कंस्ट्रक्शन के पास भी रेत भंडारण की अनुमति नहीं है, लेकिन 3-4 डंपर से अधिक रेत का भंडारण किया गया है. इसके अलावा भोला राठौर के पास भी अनुमति नहीं होने के बावजूद 2 डंपर से अधिक रेत भंडारण मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.