खरगोन। जिले की बेटी तनीषा वर्मा ने लखनऊ में हुई मिस इंडिया कांटेस्ट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया हैं. ये न सिर्फ खरगोन बल्कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
खरगोन जैसे छोटे से शहर की बेटी
तनीषा ने प्रतियोगिता में निर्णायको का ध्यान आकर्षित करते हुए बेस्ट आई कांटेस्ट का अवार्ड भी अपने नाम किया. तनीषा ने बताया कि उनके परिवार में आज तक कोई मॉडलिंग या एक्टिंग जैसे पेशे से नहीं जुड़ा. वह खुद को गौरान्वित महसूस कर रही हैं.
तनीषा अपने पहले प्रयास में ही सफल रही. हालांकि वह मॉडलिंग या एक्टिंग को बतौर करियर नहीं बनाना चाहती हैं, लेकिन अवसर मिलने पर इनकार भी नहीं करेगी. मॉडलिंग में तनीषा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं.
शिवपुरी: बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड, क्ले मॉडलिंग बनाकर शिक्षकों के प्रति जताया आभार
पिता है एलआईसी मैनेजर
तनीषा के पिता राजेन्द्र वर्मा एलआईसी कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हैं. बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वे बेटी के सपनों को मिली उड़ान से बेहद खुश है. उन्होंने बताया कि बेटी तनीषा बचपन से ही प्रतिभावान है. उसने इंडियन आइडियल जैसे बड़े मंचों पर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया हैं.
मां ने भी बेटी के मुकाम हासिल करने पर खुशी जाहिर की
मां दीपिका भी बेटी की सफलता पर बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी बेटे और बेटी में फर्क नहीं किया. यही कारण है कि आज बेटी बिना किसी संकोच के आगे बढ़ रही है.
तनीषा ने मॉडलिंग में रुचि रखने वाली लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि बहुत सी लड़कियां मॉडल बनने के चक्कर में गलत राह पर चली जाती हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए. मुम्बई में सीधे प्रोडक्शन हाउस में जाकर आडिशन देना चाहिए.