खरगोन। वृंदावन धाम रूपखेड़ा सनावद में बालाजी मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस मंगलवार को प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य बालक स्वामी केशवाचार्य महाराज ने भागवत कथा के प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवसर से जुड़े अनेकों प्रसंगों पर प्रकाश डाला. साथ ही प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को सबसे बड़ा कोरोना वायरस बताया है.
उन्होंने कहा कि प्रकृति में सभी की आवश्यकताओं के लिए चीजें है. सभी का अपना-अपना महत्व हैं. जीव हत्या करना सबसे बड़ा पाप है. जिसने जैसे कर्म किए हैं वह वैसा ही भरेगा.
कथा के पहले कथावाचक स्वामी केशवाचार्य ने स्थानीय पत्रकारों से भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सहाराना की तथा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.