खरगोन। जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. वहीं डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर सफाईकर्मी भी काम कर रहे हैं. लेकिन खरगोन जिले में बीते दो माह से पगार नहीं मिलने से सफाई कर्मी आज से हड़ताल पर चले गए हैं.
खरगोन जिला अस्पताल में ठेके की पद्धति पर काम करने वाले सफाईकर्मी आज बीते दो माह से पगार नहीं मिलने से हड़ताल पर चले गए. उनकी मांग है कि उन्हें पगार 1 से 5 तारीख के बीच जाना चाहिए, लेकिन ठेकेदार द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे उन्होंने हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. सफाई कर्मी जाकिर ने बताया कि वो अपनी जान जोखिम में डाल कर यहां आते हैं. आज 16 तारीख हो गई है और उन लोगों को अब तक बीते दो माह से पगार नहीं मिली है. सफाईकर्मियों का कहना है कि वो किराए के मकानों में रहते हैं. घर में राशन नहीं है, लिखित शिकायत देने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई है.
वहीं एक अन्य सफाई कामगार ने बताया कि हड़ताल पर कोई नहीं जाना चाहता है. लेकिन दो माह का वेतन बकाया हो गया है. इस दौर में उन्हें सारा सामान नकद खरीदना पड़ रहा है. दो माह से सफाई कर्मियों के पास पैसा नहीं है. वहीं बताया गया कि वो सात साल से मांग कर रहे हैं कि 1 से 5 तारीख के बीच उन्हें पगार दी जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि अस्पताल के अधिकारी के आश्वासन के बाद परिस्थितियों को देखते हुए, सफाई कामगार काम पर लौट आए हैं.