खरगोन। शासकीय महाविद्यालय में चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर धांधली का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. शासकीय महाविद्यालय में चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने प्राचार्य आरएस देवड़ा पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया है. विद्यार्थियों का कहना है कि प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में धांधली करते हुए कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है, जबकि अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रखा गया है. प्राचार्य की धांधली के खिलाफ विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है.
35 से 42 प्रतिशत अंक वालों को मिला प्रवेश
प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए भागीरथ खतवासे ने बताया कि प्राचार्य आरएस देवड़ा ने अपने चहते विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है. प्राचार्य देवड़ा ने 35 से 42 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है, जबकि 52 से 55 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को ए़डमिशन नहीं मिल पाया.
वहीं छात्रा पल्लवी जायसवाल ने बताया कि स्नातकोत्तर कक्षाओं के चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसमें 42 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है, जबकि हमारे 53 प्रतिशत अकं हैं. फिर भी हमें प्रवेश नहीं मिला.