खरगोन। देह व्यापार में लिप्त 3 युवतियों समेत 16 लोगों को पुलिस ने सनावद ट्रैंगल चौराहे स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर जाल बिछाकर छापेमारी कर होटल संचालक समेत बाकी लोगों को दबोचा गया. वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस महकमे को बार-बार बताने के बाद भी एक्शन में देरी हुई.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई. इस अनैतिक धंधे के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने सोनी लॉज पर दबिश देकर कार्रवाई की. रंगे हाथों पकड़े गए इन 16 में 3 महिलाओं समेत होटल संचालक भी शामिल है. पुलिस ने देर शाम छापा मार कर धरपकड़ की.
'पुलिस तो आती जाती रहती है'
स्थानीय निवासी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उनको लगता है कि ये रोज की ही बात है. कहते हैं कि रिहायशी इलाके स्थित लॉज में धड़ल्ले से देह व्यापार का काम कई दिनों से जारी था. शिकायत भी की गई लेकिन इस पर एक्शन कुछ खास होता नहीं दिखा. अमले के लोग आए कार्रवाई करते दिखे, एक दो दिन के लिए इस पर ब्रेक भी लगा लेकिन फिर धंधा बदस्तूर जारी रहा. लोगों का कहना है कि जिस्मफरोशी में लिप्त महिलाएं बाहर से आती हैं और इनके ग्राहक भी इलाके के नहीं होते हैं.
रंगे हाथों पकड़ा-पुलिस
वहीं पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. एसडीओपी मानसिंह ठाकुर ने दबिश की कहानी भी सुनाई. बताया- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 10 सदस्यीय टीम ने ट्रैंगल स्थित सोनी लॉज पर रणनीति बनाकर कार्रवाई की. जिसमें अपने एक आदमी को वहां ग्राहक बनाकर भेजा. देखा कि होटल संचालक देह व्यापार के नाम पर रुपए जमा करा रहा है. जिसके बाद रंगे हाथों उसे दबोच लिया गया.पुलिसिया कार्रवाई में तीन अलग-अलग कमरों से तीन युवतियां भी पकड़ी गईं.