खरगोन। रविवार को देश में लगाया गया जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा. वहीं खरगोन कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते दो दिन के लिए धारा 144 लगा दी पर इसका लोगों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा हैं.
एक दिन के जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम के राष्ट्र के नाम सन्देश को अभूत पूर्व समर्थन मिला. वहीं देर शाम को जारी किए गए निषेध आज्ञा के तहत जारी किए गए धारा 144 के तहत अत्यावश्यक मेडिकल, सांची दूध डेरी, अस्पताल को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों के लिए निषेध आज्ञा लागू की गई. वहीं प्रतिष्ठान तो बंद रहे पर लोगों की आवाजाही पर इसका ज्यादा कोई असर नहीं दिख रहा हैं.