ETV Bharat / state

फिल्म के जरिए सहज योग का दिया जा रहा ज्ञान - खरगोन न्यूज

खरगोन में फिल्म के माध्यम से योग को बताया जा रहा है. जो कि निशुल्क है. इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है.

Sahaj Yoga explained through film in Khargone
फिल्म के माध्यम से सहज योग समझाया
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:08 PM IST

खरगोन। जिले में फिल्म के जरिए नए लोगों को सहज योग के प्रति आकर्षित करने और कुंडलिनी जागृत करने के पूर्व अनुभूति दिखाई गई. फिल्म में मां की भूमिका निभाने वाली अंजू परमार ने बताया कि सहज योग का ज्ञान हम बीते 20 सालों से ले रहे हैं. इसमें व्यक्ति को खुद की जागृत शक्तियों को संचय करना होता है.

फिल्म के जरिए सहज योग का दिया जा रहा ज्ञान

ये फिल्म प्रोग्राम निशुल्क है. इसमें मेंबर नहीं बनना होता है वहीं फ़िल्म प्रसारण का जिम्मा उठा रहे राजेन्द्र इनवा ने बताया कि नई तकनीक के माध्यम से योग को बताया जा रहा है. इस योग को फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जा रहा है. जो लंबे समय से सहज योग से जुड़े हैं. उन लोगों ने इस फ़िल्म में काम किया है.

खरगोन। जिले में फिल्म के जरिए नए लोगों को सहज योग के प्रति आकर्षित करने और कुंडलिनी जागृत करने के पूर्व अनुभूति दिखाई गई. फिल्म में मां की भूमिका निभाने वाली अंजू परमार ने बताया कि सहज योग का ज्ञान हम बीते 20 सालों से ले रहे हैं. इसमें व्यक्ति को खुद की जागृत शक्तियों को संचय करना होता है.

फिल्म के जरिए सहज योग का दिया जा रहा ज्ञान

ये फिल्म प्रोग्राम निशुल्क है. इसमें मेंबर नहीं बनना होता है वहीं फ़िल्म प्रसारण का जिम्मा उठा रहे राजेन्द्र इनवा ने बताया कि नई तकनीक के माध्यम से योग को बताया जा रहा है. इस योग को फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जा रहा है. जो लंबे समय से सहज योग से जुड़े हैं. उन लोगों ने इस फ़िल्म में काम किया है.

Intro:एंकर खरगोन जिले में सहज योग परिवार द्वारा फिल्म के माध्यम से आत्मा से परमात्मा से मिलन की साधना के बारे में बताया जाए वही टॉकीज में लोगों को कुंडली जागृत करने की विधि बताइए।


Body:खरगोन में रविवार को एक फिल्म के माध्यम से नए लोगों को सहज योग के प्रति आकर्षित करने एवं कुंडलिनी जागृत करने के पूर्व अनुभूति दिखाई गई। फ़िल्म में मां की भूमिका निभाने वाली अंजू परमार ने बताया कि सहज योग का ज्ञान हम बीते 20 वर्षो से ले रहे है। इसमे व्यक्ति की खुद की जाग्रत शक्तियों को संचय करना होता है। साथ ही यह निशुल्क है। इसमे किसी तरह से मेम्बर नही बनना होता है। जिस तरह हवा पानी निशुल्क है । उसी तरह हमारे शरीर मे कुंडलिनी नाम की शक्ति होती है। उस शक्ति को जागृत करना ओर से पाना ही ध्येय है।
बाइट- अंजू परमार फ़िल्म अभी नेत्री
वही फ़िल्म प्रसारण का जिम्मा उठा रहे राजेन्द्र इनवा ने बताया कि आज प्रसन्नता की बात है कि हम नई तकनीक के माध्यम से योग को बताया जा रहा है। योग जो वास्विक में परमात्मा सेघटित होता है उस योग को हम फ़िल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। जो लंबे समय से सहज योग से जुड़े है। उन लोगों द्वारा इस फ़िल्म में काम किया गया है। जबतक मानव हृदय परिवर्तन नही होगा। तब तक परमात्मा की ऊर्जा ग्रहण नही कर पाता है। सभी इस फ़िल्म को देखे और अपने हाथों में सहज योग के जादू को महसूस करे।
बाइट राजेन्द्र इनवा फ़िल्म प्रमोटर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.