खरगोन। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बीजेपी ने खरगोन बड़वानी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद सुभाष पटेल का टिकट काटकर RSS समर्थित आदिवासी नेता गजेंद्र पटेल का टिकट फाइनल किया है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुसार शीर्ष नेतृत्व ने गजेंद्र पटेल का टिकट फाइनल किया है. वर्तमान सांसद 2 लाख 60 हजार मतों से जितने के बावजूद वर्तमान सांसद सुभाष पटेल का टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में बदलाव का दौर हमेशा से रह है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान का कहना है कि गजेंद्र पटेल RSS से सम्बन्ध रखते है और आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष है. साथ ही उन्होंने कहा कि गजेंद्र पटेल को टिकट मिलने के साथ ही बीजेपी की जीत निश्चित हो गई है. परसराम चौहान ने एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया.