ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी की कार पर हमला कर लूट - काटकूट

खरगोन में एक सराफा व्यापारी की कार पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Robbery from businessman
सराफा व्यापारी से लूट
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:19 PM IST

खरगोन। जिले के ग्राम काटकूट के पास सराफा व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है, इस वारदात में करीब 3 से 4 बदमाश शामिल थे, बदमाशों ने कार को रोका, ड्रायवर के साथ व्यापारी से मारपीट की, इस दौरान बदमाश जर्मन चांदी के जेवरों को लेकर फरार हो गए.

  • सराफा व्यापारी से लूट

दरसल बड़वाह से 25 किलोमीटर दूर ग्राम काटकूट के समीप एक सराफा व्यापारी के साथ उस समय लूट की घटना हुई, जब व्यापारी पिपरी से हाट बाजार से दुकान लगाकर वापस अपने घर बड़वाह लौट रहा था,
वाहन चालक दिनेश वर्मा ने बताया कि पिपरी हाट बाजार में प्रति मंगलवार को हाट बाजार व्यवसाय करने के लिए जाते हैं, बीती रात बीपी हाट कर वापस लौट रहे थे, उसी समय माता मंदिर के पास एक लोडिंग मेटाडोर पीछे से स्पीड में आई और टेकओवर कर कार के सामने लगा दी. जिसके बाद आरोपी वाहन से उतरे और व्यापारी से मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस मारपीट में व्यापारी घायल हो गए जिनका इलाज जारी है.

  • चांदी का आभूषण और नकदी लेकर फरार हुए आरोपी

इस मामले में बड़वाह पहुंचे एडिशनल एसपी जितेंद सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे बड़वाह के सराफा व्यापारी सचिन सोनी ग्राम पिपरी से हाट बाजार कर अपने ड्राइवर दिनेश वर्मा निवासी काटकूट के साथ कार से वापस अपने घर बड़वाह लौट रहे थे, तभी 3 अज्ञात्त बदमाशों ने कार में रखे झोले को लेकर फरार हो गए, इन झोलों में जर्मन चांदी के आभूषण और कुछ नकद राशि रखी थी.

  • व्यापारी गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि इस घटना में सचिन सोनी को गम्भीर चोटें आईं हैं जिन्हें शासकीय अस्पताल बड़वाह से इंदौर रेफर किया, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं, यह वारदात बलवाड़ा थाने क्षेत्र के ग्राम काटकूट चौकी के पास हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

खरगोन। जिले के ग्राम काटकूट के पास सराफा व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है, इस वारदात में करीब 3 से 4 बदमाश शामिल थे, बदमाशों ने कार को रोका, ड्रायवर के साथ व्यापारी से मारपीट की, इस दौरान बदमाश जर्मन चांदी के जेवरों को लेकर फरार हो गए.

  • सराफा व्यापारी से लूट

दरसल बड़वाह से 25 किलोमीटर दूर ग्राम काटकूट के समीप एक सराफा व्यापारी के साथ उस समय लूट की घटना हुई, जब व्यापारी पिपरी से हाट बाजार से दुकान लगाकर वापस अपने घर बड़वाह लौट रहा था,
वाहन चालक दिनेश वर्मा ने बताया कि पिपरी हाट बाजार में प्रति मंगलवार को हाट बाजार व्यवसाय करने के लिए जाते हैं, बीती रात बीपी हाट कर वापस लौट रहे थे, उसी समय माता मंदिर के पास एक लोडिंग मेटाडोर पीछे से स्पीड में आई और टेकओवर कर कार के सामने लगा दी. जिसके बाद आरोपी वाहन से उतरे और व्यापारी से मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस मारपीट में व्यापारी घायल हो गए जिनका इलाज जारी है.

  • चांदी का आभूषण और नकदी लेकर फरार हुए आरोपी

इस मामले में बड़वाह पहुंचे एडिशनल एसपी जितेंद सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे बड़वाह के सराफा व्यापारी सचिन सोनी ग्राम पिपरी से हाट बाजार कर अपने ड्राइवर दिनेश वर्मा निवासी काटकूट के साथ कार से वापस अपने घर बड़वाह लौट रहे थे, तभी 3 अज्ञात्त बदमाशों ने कार में रखे झोले को लेकर फरार हो गए, इन झोलों में जर्मन चांदी के आभूषण और कुछ नकद राशि रखी थी.

  • व्यापारी गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि इस घटना में सचिन सोनी को गम्भीर चोटें आईं हैं जिन्हें शासकीय अस्पताल बड़वाह से इंदौर रेफर किया, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं, यह वारदात बलवाड़ा थाने क्षेत्र के ग्राम काटकूट चौकी के पास हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.