ETV Bharat / state

खरगोन में लिए गए कोरोना सैंपलों की आई रिपोर्ट, जानिए क्या रहे नतीजे - Khargone News

खरगोन के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. बुलेटिन के अनुसार आसनगांव से कुल 17 कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें 10 और साहकार नगर में कुल 68 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 26 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

report-of-corona-samples-taken-in-khargone
खरगोन में लिए गए कोरोना सैंपलकी आई रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:25 PM IST

खरगोन। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जारी बुलेटिन के अनुसार आसनगांव से कुल 17 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 10 और साहकार नगर में कुल 68 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 26 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इससे पूर्व मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के 8 सदस्यों के पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

साहकार नगर के इस परिवार के सभी संक्रमित व्यक्तियों को मंगलवार रात में ही इंदौर रेफर कर दिया गया. इस तरह अब तक 56 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जबकि 12 पॉजिटिव सैंपल पाए गए हैे. जिले में बुधवार को 18303 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें 1376 सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज पाए गए.

कंटेनमेंट एरिया की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम की द्वारा बुधवार को आसनगांव में 522 घरों का दलों द्वारा भ्रमण किया गया. अब तक यहां 2702 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 3 मरीज सर्दी और खांसी के पाए गए हैे. आसनगांव के 7 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. बड़गांव में 86 घरों का भ्रमण कर 201 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग गई, जिसमें 11 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए.

बड़गांव में अब तक कुल 26 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट आना शेष है. इसी तरह खरगोन के साहकार नगर में 38 घरों का भ्रमण कर 207 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. यहां कोई भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज नहीं पाए गए. साहकार नगर में अब तक कुल 68 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 26 की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, 33 की रिपोर्ट आना शेष है.

आरआरटी टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी लेते हुए होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं और संक्रमित व्यक्ति से जानकारी लेकर परिजनों, उनसे मिलने व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है, उनका फॉलोअप भी निरंतर लिया जा रहा है.

बुधवार को लिए गए 46 सैंपल

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार दामखेड़ा स्थित बनाए गए क्वॉरेंटाइन में अब तक 11 मरीज भर्ती हो गए हैं. जबकि जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में अब कुल 3 मरीज भर्ती हैं.

अब तक होम आइसोलेशन में 55, कुल सैंपल 211, आज लिए गए सैंपल 46, रिपोर्ट आना शेष 98, पॉजिटिव पाए गए सैंपल 12, नेगेटिव आए सैंपल 56, कोरोना से मृत्यू 2, स्क्रीनिंग किए गए मरीजों की संख्या 18303, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज 1376 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत 13 है. बुधवार को 7 मरीजों को आइसोलेशन से इंदौर रेफर किया गया.

खरगोन। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जारी बुलेटिन के अनुसार आसनगांव से कुल 17 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 10 और साहकार नगर में कुल 68 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 26 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इससे पूर्व मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के 8 सदस्यों के पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

साहकार नगर के इस परिवार के सभी संक्रमित व्यक्तियों को मंगलवार रात में ही इंदौर रेफर कर दिया गया. इस तरह अब तक 56 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जबकि 12 पॉजिटिव सैंपल पाए गए हैे. जिले में बुधवार को 18303 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें 1376 सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज पाए गए.

कंटेनमेंट एरिया की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम की द्वारा बुधवार को आसनगांव में 522 घरों का दलों द्वारा भ्रमण किया गया. अब तक यहां 2702 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 3 मरीज सर्दी और खांसी के पाए गए हैे. आसनगांव के 7 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. बड़गांव में 86 घरों का भ्रमण कर 201 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग गई, जिसमें 11 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए.

बड़गांव में अब तक कुल 26 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट आना शेष है. इसी तरह खरगोन के साहकार नगर में 38 घरों का भ्रमण कर 207 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. यहां कोई भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज नहीं पाए गए. साहकार नगर में अब तक कुल 68 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 26 की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, 33 की रिपोर्ट आना शेष है.

आरआरटी टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी लेते हुए होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं और संक्रमित व्यक्ति से जानकारी लेकर परिजनों, उनसे मिलने व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है, उनका फॉलोअप भी निरंतर लिया जा रहा है.

बुधवार को लिए गए 46 सैंपल

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार दामखेड़ा स्थित बनाए गए क्वॉरेंटाइन में अब तक 11 मरीज भर्ती हो गए हैं. जबकि जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में अब कुल 3 मरीज भर्ती हैं.

अब तक होम आइसोलेशन में 55, कुल सैंपल 211, आज लिए गए सैंपल 46, रिपोर्ट आना शेष 98, पॉजिटिव पाए गए सैंपल 12, नेगेटिव आए सैंपल 56, कोरोना से मृत्यू 2, स्क्रीनिंग किए गए मरीजों की संख्या 18303, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज 1376 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत 13 है. बुधवार को 7 मरीजों को आइसोलेशन से इंदौर रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.