खरगोन। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों मालवा के अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग रुप में दिखाई दे रहे हैं. इंदौर में चाचा चौधरी तो अब खरगोन में एंग्री यंगमैन की तर्ज पर राहुल गांधी पर हमलावर हो गए. उन्होने राहुल गांधी के संसद वाले बयान पर जमकर खरीखोटी सुनाई. बड़वाह में बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांघी का विदेशी धरती पर भारत के प्रजातंत्र को खतरे मे बताना बेहद गलत है. इस दौरान उन्होने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की और कहा कि ऐसी बातों से पता चलता है कि विपक्ष में समझ की कमी है. उन्होने कहा कि ब्रिटेन जाकर राहुल गांधी ने जो कुछ भी किया आज तक कभी किसी नेता ने नहीं किया. एक दूसरे के धुर विरोधी नेता जिसमें देश के पक्ष और विपक्ष के लोग शामिल हैं उन्होने भारत विरोधी बयान नहीं दिया.
भारत का विपक्ष नासमक्ष है: कैलाश ने कहा कि पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता रहते हुए भी हमेशा विदेशी धरती पर भारत की तारीफ के कसीदे ही पढ़े. उन्होने स्वस्थ्य लोकतंत्र की मर्यादा का पालन किया. राजनीति और प्रजातंत्रिक व्यवस्था में विरोध करना परंपरा है मगर कहां और किन हालात में यह होना चाहिए इसकी समझ होना जरुरी है. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा करने में राहुल और विपक्ष नाकाम है. संसद में विरोध करिए, देश की सड़कों पर विरोध के नारे लगाएं और जो कहना है आम लोगों से कहें मगर विदेशी धरती पर भारत के प्रजातंत्र का माखौल उड़ाना कतई ठीक नहीं. कैलाश ने सवाल किया कि अगर प्रजातंत्र खतरे में होता तो राहुल जी क्या आप बोल सकते थे?
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा: कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर बड़ा दावा भी किया. उन्होने कहा कि 2023 में एमपी में विधानसभा चुनाव होने है और राज्य में पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. PM नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में CM शिवराजसिंह चौहान कमाल करेंगे. एक बार फिर से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है. विधानसभा चुनाव के लिए उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश फूंका और कहा कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. PM मोदी का नेतृत्व वटवृक्ष की तरह विशाल है. CM शिवराज का अनुभव और PM मोदी का नेतृत्व MP में कमाल करेगा. विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर कैलाश ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी ना कि वो खुद, वो तो संगठन के कार्यकर्ता हैं.
ये खबरें जरुर पढ़े. |
नगरपालिका को करोड़ों की सौगात: विकास कार्य की सौगात देने के दौरान इन्दौर की तर्ज पर बडवाह को भी अपना कैटेगरी में नम्बर-1 बनाने के टिप्स दिए. उन्होने कहा कि छोटा भाई राकेश गुप्ता अगर बडवाह को इन्दौर की तरह नम्बर-1 बनाने में सफल होगे तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी. विजयवर्गीय ने लोगों को यकीन दिलाया कि बड़वाह के लिए वो देश दुनिया के किसी भी कोने में और कभी भी जाने के लिए तैयार हैं. नगर पालिका कायाकल्प योजना के तहत आज यहां 4 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण हुआ. विजयवर्गीय ने बस स्टैंड पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पूर्व संसदीय सचिव रहे स्व चंद्रकांत गुप्ता के नाम पर नामकरण भी हुआ.