खरगोन। भारतीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें राष्टवादी विचाकर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्टविरोधी ताकतें नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं क्योंकि ये उनका एक हिडन एजेंडा है.
पुष्पेंद्र ने कहा कि सीएए के विरोध के जरिए देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है और देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये सब राष्ट्र विरोधी ताकतों के संरक्षण में हो रहा है.
कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वे किसी पार्टी के पक्षधर नहीं हैं, उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के सामने राष्टवादी ताकतों को खड़ा किया जाए.